Latest News

पृथ्वी दिवस पर विभिन्न एक्टिविटी व प्रतियोगिताओं का आयोजन।


प्रधानाचार्या श्रीमती मीरा पंचोली ने पृथ्वी व पर्यावरण के महत्व को बताते हुए अफसोस जताते हुए कहा कि मानव ने विकास के नाम पर पृथ्वी का इतना दोहन किया है कि आज हमें पृथ्वी दिवस, पर्यावरण दिवस तथा अन्य दिवस मना कर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना पड़ रहा है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आज पृथ्वी दिवस के उपलक्ष पर दी ज्ञान गंगा एकेडमी, जगजीतपुर, हरिद्वार में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्या श्रीमती मीरा पंचोली ने पृथ्वी व पर्यावरण के महत्व को बताते हुए अफसोस जताते हुए कहा कि मानव ने विकास के नाम पर पृथ्वी का इतना दोहन किया है कि आज हमें पृथ्वी दिवस, पर्यावरण दिवस तथा अन्य दिवस मना कर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना पड़ रहा है। इसी कड़ी में आज एकेडमी के विद्यार्थियों ने विभिन्न पोस्टरों व कविताओं के माध्यम से लोगों तक अपना संदेश भेजने का एक प्रयास किया। एक्टिविटी कोऑर्डिनेटर उर्मिला धस्माना व स्वाति ने बताया कि कक्षा प्ले ग्रुप व नर्सरी के विद्यार्थियों ने ट्री मेकिंग विद हैंड प्रिंटिंग एक्टिविटी में प्रतिभाग किया जिसमें प्ले ग्रुप के दक्ष शिवांश व तेजस ने तथा नर्सरी के रियांश, हितांश, अनन्या, नव्या, आरुषि, अनाया, वैष्णवी, जयनील, संस्कार , दिविशा और अक्षत ने शानदार कार्य किया तो वही जूनियर के0जी0 तथा सीनियर के0जी0 के  विद्यार्थियों ने फ्लावर विद अर्थ कलरिंग एक्टिविटी में प्रतिभाग किया जिसमें जुनियर के0जी0 की  सृष्टि, अमित, इश्वान्कु, अनिक, ओमिशा, तनाया, उर्जित, धैर्य, नव, अविका चौधरी, छाया और शिवांश को सभी की वाहवाही मिली तो  सीनियर के0जी0 से  अराध्या, दृष्टि, अनम्य, सक्षम, प्रियांशु, तनूजा, अभिरव, कमल गुप्ता और सिद्धेश्वरानंद ने अपने कार्यों से सभी का मन मोहा। अध्यापिका मोनिका अरोड़ा ने बताया कि 1 व 2 के विद्यार्थियों ने पृथ्वी को विनाश से बचाने का संदेश देते विभिन्न चित्रों में रंग भर कर पृथ्वी कि को बचाने का संदेश दीया। जिसमें कक्षा 1 से माही,ऐश्वर्या,नंदिनी व अंश तथा

Related Post