Latest News

रुद्रप्रयाग में स्वास्थ्य उपकेंद्र लदोली में संगोष्ठी का आयोजन


स्थ्य विभाग के तत्वावधान में विश्व मलेरिया दिवस पर राजकीय इंटरमीडिएट काॅलेज बीना व स्वास्थ्य उपकेंद्र लदोली में संगोष्ठी का आयोजन कर मलेरिया के बचाव व उपाय के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में ऐपिडेमियोलाजिस्ट डा0 शाकिब हुसैन ने मलेरिया बीमारी के कारण बचाव व रोकथाम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 25 अप्रैल, 2022, स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में विश्व मलेरिया दिवस पर राजकीय इंटरमीडिएट काॅलेज बीना व स्वास्थ्य उपकेंद्र लदोली में संगोष्ठी का आयोजन कर मलेरिया के बचाव व उपाय के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में ऐपिडेमियोलाजिस्ट डा0 शाकिब हुसैन ने मलेरिया बीमारी के कारण बचाव व रोकथाम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि घर के आसपास पानी जमा न होने दें। साथ ही पानी से भरे गड्ढों में मिट्टी भर देने, पानी के बर्तन, टंकी को ढक कर रखने, नालियों में पानी न रूकने देने व नियमित सफाई करने, घर के खिड़की व दरवाजों में जाली का प्रयोग करने की अपील की। कहा कि ठंड के साथ बुखार आना, सरदर्द होना, जी मचलाना, कमजोरी, भूख न लगना आदि मलेरिया के लक्षण तथा लक्षण होने पर उपचार हेतु निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करने की अपील की। इसके अलावा स्वास्थ्य उपकेंद्र लदोली में आयोजित गोष्ठी में ग्रामीणों को मलेरिया रोकथाम की जानकारी दी गई। ग्राम प्रधान अजय सिंह चैधरी ने कहा कि ग्राम सभा की आगामी बैठक में समस्त नागरिकों को मलेरिया से रोकथाम हेतु अपनाए जाने वाले व्यवहारों के प्रति जागरुक किया जाएगा। इस अवसर पर ग्रामीणों व छात्र-छात्राओं को मलेरिया रोग से बचाव के उपाय से संबंधित पंपलेट भी वितरित किए। इन कार्यक्रमों में काउंसलर आर.के.एस.के. विपिन सेमवाल, डी.सी. आईईसी हरेंद्र सिंह नेगी, एएनएम मीरा राणा, सीएचओ अनुराग असवाल, अंजू देवी, चरण सिंह राणा, सविता सेमवाल, हर्शपाल सिंह नेगी, देवेंद्र आदि मौजूद रहे। वहीं, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कंडारा क्षेत्र के अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर कंडारा में आयोजित कार्यक्रम में सीएचओ मनीषा द्वारा बच्चों को मलेरिया रोग के रोकथााम के उपायों के बारे में जानकारी दी गई।

Related Post