Latest News

प्रतिष्ठित कवयित्री व अध्यापिका रीता शर्मा की 17 वीं पुण्य तिथि पर सादर श्रद्धांजलि


स्वाधीनता सेनानी कवि श्री राम शर्मा प्रेम की सुपुत्रि स्व रीता शर्मा एम के पी इंटर कालेज देहरादून मे पढीं और वही उन्होंने अध्ययन किया । वे निराश्रित बच्चो को भरपूर सहायता करती रही । चिपको आन्दोलन व उत्तराखंड आन्दोलन मे सक्रिय भागीदारी की थी ।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

इस वर्ष का रीता शर्मा स्मृति सम्मान प्रसिद्ध रंगकर्मी व संस्कृतिकर्मी श्री सुशील यादव को स्वाधीनता सेनानी कवि श्री राम शर्मा प्रेम की सुपुत्रि स्व रीता शर्मा एम के पी इंटर कालेज देहरादून मे पढीं और वही उन्होंने अध्ययन किया । वे निराश्रित बच्चो को भरपूर सहायता करती रही । चिपको आन्दोलन व उत्तराखंड आन्दोलन मे सक्रिय भागीदारी की थी । उनका पहला कविता संग्रह तब तैयार हुआ जब वे लिवर कैंसर से ग्रसित हो चुकी थीं ।26अप्रैल 2006 को उनका निधन हो गया ।कविता संग्रह " संघर्ष मे सत्य " मे निर्भीक कविताये है । लोकप्रिय और स्पष्ट वक्ता रीता बाल नुक्कड़ नाटक दल की संस्थापक सदस्या भी रही । उनके अंतिम दिनो के कंपा देने वाले संस्मरणो की पुस्तक "गुनगुनाया देवदार " का सम्पादन रेखा शर्मा ने किया और सहयोगी सम्पादन रंजना शर्मा व अतुल शर्मा ने किया । हर साल उनकी स्मृति मे रीता शर्मा स्मृति सम्मान प्रदान किया जाता है ।सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं मे लोकगायिका संगीता ढोडियाल अंतरराष्ट्रीय शूटर दिलराज कौर प्रकाशिका रानू बिष्ट लेखिका डौली डबराल डा अनिल रतूडी कलाकार जय कृष्ण पैन्यूली आई टी एम के चेयर मैन निशांत थपलियाल पत्रकार दुर्गा नौटियाल कवि प्रबोध उनियाल व प्रसिद्ध अभिनेता व संस्कृतिकर्मी जहूर आलम व रंगकर्मी पूनम उनियाल शर्मा आदि शामिल हैं । इस क्रम मे इस साल का रीता शर्मा स्मृति सम्मान गम्भीर रंगकर्मी व संस्कृतिकर्मी श्री सुशील यादव को प्रदान किया जा रहा है । उन्होंने कबीर व कोर्ट मार्शल आदि मे महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है । साथ ही शाट फिल्मो मे अब तक क ई भूमिकाए करके पहचान बनाई है ।आज उनके घर जाकर रेखा शर्मा रंजना शर्मा व अतुल शर्मा उन्हे सम्मान प्रदान कर रहे है ।

Related Post