Latest News

गौरीकुंड से श्री केदारनाथ धाम तक यात्रा मार्ग पर 550 स्ट्रीट लाइट लगाई


यात्रा मार्ग में संचालित होने वाले घोड़ा-खच्चर मालिकों व हाॅकरों का पंजीकरण गतिमान है। उन्होंने बताया कि अभी तक कुल 2283 घोड़ा-खच्चर मालिकों व 07 हाॅकरों का पंजीकरण किया जा चुका है। तथा कंडी-डंडी हेतु श्रमिकों का पंजीकरण गतिमान है। जिसमें कुल 208 श्रमिकों का पंजीकरण हो चुका है। साथ ही यात्रा मार्ग में आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में स्वच्छता अभियान हेतु 80 सफाई श्रमिकों की व्यवस्था की जा रही है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 29 अप्रैल, 2022, श्री केदारनाथ यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा की जाने वाली तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा पूर्व में ही सभी विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में विभिन्न विभागों द्वारा श्री केदारनाथ धाम एवं यात्रा मार्ग में अपनी-अपनी तैयारियां एवं व्यवस्थाएं की जा रही हैं, जिसमें अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार ने अवगत कराया कि यात्रा के सफल संचालन हेतु जिला पंचायत द्वारा सोनप्रयाग व सीतापुर पार्किंग की निविदा प्रक्रिया 30 अप्रैल (शनिवार) को संपन्न होगी। इसके अलावा यात्रा मार्ग में संचालित होने वाले घोड़ा-खच्चर मालिकों व हाॅकरों का पंजीकरण गतिमान है। उन्होंने बताया कि अभी तक कुल 2283 घोड़ा-खच्चर मालिकों व 07 हाॅकरों का पंजीकरण किया जा चुका है। तथा कंडी-डंडी हेतु श्रमिकों का पंजीकरण गतिमान है। जिसमें कुल 208 श्रमिकों का पंजीकरण हो चुका है। साथ ही यात्रा मार्ग में आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में स्वच्छता अभियान हेतु 80 सफाई श्रमिकों की व्यवस्था की जा रही है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आशीष रावत ने अवगत कराया कि यात्रा काल हेतु अभी तक कुल 3053 घोड़े-खच्चरों का बीमा किया जा चुका है जबकि 182 घोड़े-खच्चरों का फिटनेस प्रमाण-पत्र निर्गत किए जा चुके हैं। अधिशासी अभियंता विद्युत डी.एस. चैधरी ने अवगत कराया है कि गौरीकुंड से श्री केदारनाथ धाम तक यात्रा मार्ग में यात्रियों को किसी प्रकाकर की रोशनी की दिक्कत न हो इसके लिए 550 स्ट्रीट लाइट लगाई जा चुकी हैं। इसके साथ ही सोनप्रयाग शटर व्यवस्था से गौरीकुंड तक डेंजर प्वाइंट पर स्ट्रीट लाइट लगाए जाने की कार्यवाही गतिमान है तथा श्री केदारनाथ धाम में संगम घाट पर 63 केवीए वाॅट का उप संस्थान तैयार किया गया है। इसके साथ ही रामपुर में 100 केवीए वाॅट का ट्रांसफार्मर लगाया गया है तथा सीतापुर एवं फाटा में भी 100 केवीए ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य गतिमान है। यात्रा मार्ग में यात्रियों को पेट्रोल, डीजल की असुविधा न हो इसके लिए जिला पूर्ति विभाग द्वारा पूर्ण व्यवस्था की गई है। इस आशय की जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार डोभाल ने अवगत कराया है कि जनपद में 08 पेट्रोल पंप संचालित हैं जिन सभी में 3 हजार लीटर पेट्रोल एवं 4 हजार लीटर डीजल का स्टाॅक रिजर्व में रखा गया है। वर्तमान में पेट्रोल, डीजल की समस्या नहीं है। उनके द्वारा यात्रा का निरीक्षण किया गया जिसमें उन्होंने सभी पेट्रोल पंपों में हवा, पानी, शौचालय की व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही सभी दुकानों में रेट लिस्ट चस्पा करते हुए सभी दुकानदारों को रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी होटल व्यवसायियों को व्यवसायिक सिलेंडर उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। घरेलू सिलेंडर का उपयोग करने पर संबंधित के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Related Post