Latest News

केदारनाथ धाम जा रहे भक्तों को बर्फबारी के कारण 10 बजे के लगभग सोनप्रयाग एवं गौरीकुण्ड में रोक दिया


जनपद सहित केदारनाथ धाम में हो रही बारिश एवं बर्फबारी के कारण यात्रियों की सुरक्षा के दुष्टिगत जिलाधिकारी के निर्देशन में केदारनाथ धाम में दर्शन करने जा रहे तीर्थ यात्रियों को सुबह ही 10 बजे के लगभग सोनप्रयाग एवं गौरीकुण्ड में रोक दिया गया था। तथा 10 बजे से पूर्व कल रोके गये यात्रियों को श्री केदारनाथ के दर्शनार्थ हेतु रवाना किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 24 मई, 2022, जनपद सहित केदारनाथ धाम में हो रही बारिश एवं बर्फबारी के कारण यात्रियों की सुरक्षा के दुष्टिगत जिलाधिकारी के निर्देशन में केदारनाथ धाम में दर्शन करने जा रहे तीर्थ यात्रियों को सुबह ही 10 बजे के लगभग सोनप्रयाग एवं गौरीकुण्ड में रोक दिया गया था। तथा 10 बजे से पूर्व कल रोके गये यात्रियों को श्री केदारनाथ के दर्शनार्थ हेतु रवाना किया गया। यात्रा मार्ग एवं केदारनाथ में हो रही बारिश एवं बर्फबारी के कारण जिलाधिकारी के निर्देशन में यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन की टीम एवं पुलिस, एस.डी.आर.एफ., एन.डी.आर.एफ. के जवानों द्वारा यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया जा रहा है। तथा नगर पंचायत केदारनाथ द्वारा केदारनाथ धाम एवं गौरीकुण्ड में यात्रियों को ठंड से बचाने के लिए विभिन्न स्थानों में अलाव जलाये जा रहें है किसके साथ ही केदारनाथ धाम में एस.डी.आर.एफ. के जवानों एवं सफाई कर्मचारियों द्वारा धाम में हो रही बर्फबारी को यात्रा मार्ग से हटाने की कार्यवाही की जा रही है ताकि धाम में पहुंचने पर श्रद्वालुओं को कोई परेशानी न हो। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित केदारनाथ धाम मौजूद है, तथा यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रुकने के निर्देश दिये गये हैं।

Related Post