Latest News

सेन्टर वॉल्ड खराब होने के कारण पार्किंग गेट पर फंसा यात्री वाहन, चालक महेश की सूझबूझ से ट्रैफिक जाम खुला।


शिव शक्ति पार्किंग खरसाली (यमुनोत्री धाम) के गेट मे यमुनोत्री धाम यात्रा पर आये एक यात्री वाहन टेम्पो ट्रैवल खराब हो गया था। जिसका सेन्टर वॉल्ड (कमानी) और रकाब टूट गया था तथा वाहन बीच रोड पर जाम हो गया था, वाहन को धक्का लगाने पर भी हिलडुल नही रहा था।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

कल 25.05.2022 को शिव शक्ति पार्किंग खरसाली (यमुनोत्री धाम) के गेट मे यमुनोत्री धाम यात्रा पर आये एक यात्री वाहन टेम्पो ट्रैवल खराब हो गया था। जिसका सेन्टर वॉल्ड (कमानी) और रकाब टूट गया था तथा वाहन बीच रोड पर जाम हो गया था, वाहन को धक्का लगाने पर भी हिलडुल नही रहा था। इस दौरान पार्किंग में करीब 1000 वाहन पार्क थे, पार्किंग में वाहनों की आवाजाही पूर्णतः बन्द हो गई थी, वहां पर अत्याधिक ट्रैफिक के कारण जाम की स्थिति एवं यातायात संचालन प्रभावित हो गया। बड़कोट में स्थित क्रेन चालक को फोन कर सूचित किया किन्तु चालक द्वारा बडकोट से वहां आने में लगभग 02 घन्टे का समय बताया गया। इस दौरान यमुनोत्री धाम मे 02 वीआईपी भ्रमण कार्यक्रम भी था। तभी क्षेत्राधिकारी बडकोट के वाहन चालक महेश द्वारा सूझबूझ का परिचय देते हुये मौके पर पुराने वाहन से सेन्टर वॉल्ड (कमानी) और रकाब निकालकर यात्रीगण के खराब वाहन में लगाकर वाहन को सुचारु किया गया तथा यात्रियो को उनके गन्तव्य स्थान के लिये रवाना किया गया। चालक महेश के उक्त कार्य की उपजिलाधिकारी बड़कोट, यात्रा मजिस्ट्रेट यमुनोत्री धाम, क्षेत्राधिकारी बडकोट, स्थानीय लोगो एवं यात्रियो द्वारा उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की गई ।

Related Post