Latest News

गौरीकुंड में जन समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी ने बैठक की


व्यापार मंडल गौरीकुंड का एक शिष्टमंडल अपनी समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल से जिला कार्यालय कक्ष में मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया। जिसमें उन्हें जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि गौरीकुंड में यात्रियों को सायं के समय पर पुलिस द्वारा प्रवेश न देने पर उनके होटल खाली रह रहें है, जिससे उनका व्यवसाय संचालित नहीं हो पा रहा है, साथ ही उन्होंने गौरीकुंड में माल ढुलाई ट्रकों के लिये भी उचित व्यवस्था करने को कहा गया है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 29 मई, 2022, व्यापार मंडल गौरीकुंड का एक शिष्टमंडल अपनी समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल से जिला कार्यालय कक्ष में मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया। जिसमें उन्हें जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि गौरीकुंड में यात्रियों को सायं के समय पर पुलिस द्वारा प्रवेश न देने पर उनके होटल खाली रह रहें है, जिससे उनका व्यवसाय संचालित नहीं हो पा रहा है, साथ ही उन्होंने गौरीकुंड में माल ढुलाई ट्रकों के लिये भी उचित व्यवस्था करने को कहा गया है। इसके साथ ही गौरीकुंड में पानी की समस्या से भी अवगत कराया गया। बैठक में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने व्यापार मण्डल सदस्यों को भरोसा दिलाकर कहा कि उन्होंने जिन भी समस्या से अवगत कराया गया है, उनका समाधान किया जायेगा। उन्होने यह भी कहा है कि यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से सफल संचालन के लिये व्यापारियों का भी सहयोग जरुरी है, जिसके लिये उन्होंने व्यापारियों से जिला प्रशासन एवं पुलिस का पूर्ण सहयोग करने को कहा। उन्होंने कहा कि गौरीकुंड होटलो के लिये जिन तीर्थ यात्रियों की बुकिंग है, उनको किसी भी दशा में सोनप्रयाग में नहीं रोका जायेगा। उन्होंने व्यापार मण्डल सदस्यों से कहा कि जिन व्यापारियों का सामान ट्रकों के माध्यम से पहुंचता है तो इसके लिए गौरीकुंड में पर्याप्त मजदूरों की व्यवस्था की जाए, जिससे कि ट्रक से तत्काल सामान उतारा जाये। जिससे की वहां जाम की स्थिति न होने पाये, इसके साथ ही उन्होंने व्यापारियों से अपेक्षा की है कि गौरीकुण्ड में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए, तथा आने वाले तीर्थ यात्रियों से ओवर रेट न लिया जाए, इसके साथ ही असामाजिक गतिविधियां संचालित न हांे। यदि कोई सूचना प्राप्त होती है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी जाय। बैठक में कनिष्ट उप प्रमुख शैलेन्द्र सिंह कोटवाल, व्यापार मण्डल अध्यक्ष अरविन्द गोस्वामी, जिला पंचायत सदस्य गणेश तिवाडी, विनोद राणा, होटल संचालक रामचन्द्र गोस्वामी मौजूद रहे।

Related Post