Latest News

इमैक संस्था द्वारा बच्चों के लिये सोमवार से किया जा रहा समर कैंप का आयोजन


सामाजिक संस्था इमैक द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बच्चों के लिये समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस बार ये कैम्प विधा विहार एकेडमी, पाण्डेयवाला ज्वालापुर में किया जा रहा है। जिसका प्रारम्भ सोमवार 6 जून से सायं 4 बजे से होने जा रहा है जोकि 30 जून तक चलेगा।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार की सामाजिक संस्था इमैक द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बच्चों के लिये समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस बार ये कैम्प विधा विहार एकेडमी, पाण्डेयवाला ज्वालापुर में किया जा रहा है। जिसका प्रारम्भ सोमवार 6 जून से सायं 4 बजे से होने जा रहा है जोकि 30 जून तक चलेगा। पिछले दो साल कोरोना महामारी के चलते कैम्प का आयोजन नही हों पाया था। बच्चों के व्यक्तित्व को निखारने के लिये, उनका भारतीय संस्कृति से परिचय कराने और उनकी कला के प्रति रुचि उत्पन्न करने के लिये इस कैम्प में नृत्य, गायन, आर्ट एंड क्राफ्ट, इंग्लिश स्पीकिंग, पर्सनेलिटी डेवलपमेन्ट आदि की शिक्षा दी जाएगी। इस कैम्प में कुशल प्रशिक्षकों के माध्यम से उनके विषयों पर प्रशिक्षण दिया जायेगा। इमैक संस्था कला और संस्कृति के क्षेत्र में समय समय पर अपना सामाजिक योगदान करती रहती है। साथ ही समाज को जागरूक करने के लिये नुक्कड़ नाटिका का भी प्रयोग समय समय पर करती रहती है।

Related Post