Latest News

धरती हमारा एकमात्र घर - डॉ पण्ड्या


विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर अखिल विश्व गायत्री परिवार के मुख्यालय शांतिकुंज ने धरती हमारा एकमात्र घर को संवारने, स्वस्थ रखने के लिए लोगों से अपील की। तो वहीं अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुखद्वय डॉ प्रणव पण्ड्या जी एवं श्रद्धेया शैलदीदी ने देश-विदेश के परिजनों से आवाहन किया कि वे भी आज के दिन कम से कम एक पौधा अपने आंगन, बगीचा या छत पर अवश्य रोपे।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार ५ जून। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर अखिल विश्व गायत्री परिवार के मुख्यालय शांतिकुंज ने धरती हमारा एकमात्र घर को संवारने, स्वस्थ रखने के लिए लोगों से अपील की। तो वहीं अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुखद्वय डॉ प्रणव पण्ड्या जी एवं श्रद्धेया शैलदीदी ने देश-विदेश के परिजनों से आवाहन किया कि वे भी आज के दिन कम से कम एक पौधा अपने आंगन, बगीचा या छत पर अवश्य रोपे। शांतिकुंज के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या ने कहा कि धरती हमारा एकलौता घर है। इस समय धरती हमें पुकार रही है कि कोई मुझे स्वस्थ रहने में सहयोग दे। उन्होंने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर हमारा एकलौता घर पृथ्वी को हरा भरा रखने के लिए एक पौधा अवश्य लगाये। इस दिशा में गायत्री परिवार आपका हरसंभव सहयोग करेगा। देवसंस्कृति विवि के कुलाधिपति श्रद्धेय डॉ. पण्ड्या ने कहा कि गायत्री परिवार ने अब तक ३ करोड़ से अधिक पौधे रोपा है। गायत्री परिवार द्वारा ३०० पहाड़ियों को हरा भरा किया जा चुका है। १०८ श्रीराम सरोवर का निर्माण, १०१ त्रिवेणी तथा २४ नदियों में वृहत स्तर पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गुरुपूर्णिमा से कृष्णजन्माष्टमी तक पौधारोपण का महाभियान चलाया जायेगा। साथ ही देश भर के मोक्षधामों (शमशान) को हरी चुनर चढ़ाने तथा गृहे-गृहे माता भगवती बाडी रोपित किये जायेंगे। देवसंस्कृति विवि के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि माता भूमि पुत्रोऽहम पृथिव्या को सभी जागृत आत्माओं को अंगीकार करना चाहिए। आज माता पृथ्वी पुकार रही है, जिस तरह पेड़ों को काटकर तुमने मेरा दोहन किया है, यदि तुम अब नहीं चेते, तो तुम्हारे बच्चे आने वाले समय में स्वस्थ नहीं रह पायेंगे। इस अवसर पर उन्होंने वैदिक मंत्रों के बीच विभिन्न पौधों का पूजन किया और छत्तीसगढ़, ओडिशा, गुजरात, दिल्ली, उत्तराखण्ड, उप्र, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्र, अरुणाचल प्रदेश आदि राज्यों से आये तरु मिलन-तरु वरण तथा वृक्षगंगा अभियान के सक्रिय सदस्यों को सीता अशोक, पीपल, आंवला आदि के पौधे भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन रचनात्मक प्रकोष्ठ के समन्वयक केदार प्रसाद दुबे ने किया। पश्चात शांतिकुंज के वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने वट, सीता अशोक, पीपल आदि के पौधे रोपे। वहीं शांतिकुंज एवं देवसंस्कृति विश्वविद्यालय परिवार ने भी अपने-अपने आंगन, छत में औषधीय पौधे लगाये। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर शांतिकुंज स्थित उद्यान विभाग ने वृक्षारोपण हेतु प्रेरित करते हुए सीता अशोक, आम, पीपल, नीम सहित विभिन्न देववृक्ष एवं औषधीय पौधे निःशुल्क बाँटा। उद्यान विभाग प्रभारी सुधीर भारद्वाज ने बताया कि ममतामयी श्रद्धेया शैलदीदी के निर्देश पर हजार से अधिक पौधे वितरित किये गये।

Related Post