Latest News

अगस्त्यमुनि में तहसील दिवस का आयोजन उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग अपर्णा ढौंडियाल की अध्यक्षता में किया ||


आयोजित तहसील दिवस में रुमसी गांव के बलवीर सिंह ने खतौनी में उनका सही नाम दर्ज करने को लेकर तथा गबनीगांव के कृपालू लाल ने उनके आवासीय भवन को एनएच द्वारा अधिगृहित किए जाने के बाद भी मुआवजा न दिए जाने को लेकर प्रार्थना-पत्र दिया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 07 जून, 2022, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में राजकीय इंटरमीडिएट काॅलेज अगस्त्यमुनि में तहसील दिवस का आयोजन उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग अपर्णा ढौंडियाल की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान फरियादियों द्वारा कुल 05 शिकायतें दर्ज की गई। आयोजित तहसील दिवस में रुमसी गांव के बलवीर सिंह ने खतौनी में उनका सही नाम दर्ज करने को लेकर तथा गबनीगांव के कृपालू लाल ने उनके आवासीय भवन को एनएच द्वारा अधिगृहित किए जाने के बाद भी मुआवजा न दिए जाने को लेकर प्रार्थना-पत्र दिया। पूर्व कनिष्ठ प्रमुख रमेश चंद्र बेंजवाल ने बेडूबगड़, सौड़ी व अमोठा को नगर पंचायत फीडर से जोड़ने सहित अगस्त्यमुनि पेट्रोल पंप से बेडूबगड़ तक सड़क की दयनीय स्थिति को लेकर शिकायत दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की मांग की। राजकीय महाविद्यालय अगस्त्यमुनि के प्रधानाचार्य ने नगर पंचायत अगस्त्यमुनि द्वारा विद्यालय परिसर के समीप कूड़ा डालने की शिकायत दर्ज करते हुए विद्यालय व छात्र हित को देखते हुए कूड़े को अन्यत्र डालने की मांग की। उप जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जो भी शिकायतें दर्ज की गई हैं उनका निराकरण जल्द से जल्द किया जाए तथा इसकी जानकारी से आवेदक को भी सूचित किया जाए। इस दौरान तहसीलदार मंजू राजपूत सहित विभिन्न विभागीय अधिकारियों सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Related Post