Latest News

रुद्रप्रयाग जिला कार्यालय कक्ष में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित


जनपद के छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य एवं उन्हें गुणवत्तायुक्त शिक्षा मुहैया कराने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जिसमें समग्र शिक्षा, मध्याहन भोजन, जिला योजना आदि संचालित योजना की जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला कार्यालय कक्ष में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 07 जून, 2022, जनपद के छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य एवं उन्हें गुणवत्तायुक्त शिक्षा मुहैया कराने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जिसमें समग्र शिक्षा, मध्याहन भोजन, जिला योजना आदि संचालित योजना की जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला कार्यालय कक्ष में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनपद के छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य एवं उन्हें गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध कराना सभी शिक्षकों की नैतिक जिम्मेदारी है जिसमें सभी शिक्षकों को अपना शत प्रतिशत योगदान देना नितांत आवश्यक है इस दिशा में सभी को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि शिक्षा विभाग के अधीन जो भी निर्माण कार्य किए जा रहे हैं उन कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता से पूर्ण करना सुनिश्चित करें ताकि योजनाओं का लाभ छात्र-छात्राओं को उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं शिथिलता बरते जाने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वे जनपद के सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को पत्र प्रेषित करते हुए ऐसे विद्यालय जो आपदा से क्षतिग्रस्त एवं जीर्ण-शीर्ण हो गए हैं तथा छात्र-छात्राओं की सुरक्षा की दृष्टि से जिनका ध्वस्तीकरण किया जाना नितांत आवश्यक है ऐसे स्कूलों की सूची 5 दिन के भीतर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि यदि किसी प्रधानाचार्य द्वारा 5 दिनों में सूची उपलब्ध नहीं कराई जाती है तो ऐसे विद्यालय में यदि कोई घटना घटित होती है तो संबंधित प्रधानाध्यापक की जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनपद के ऐसे विद्यालय जिनमें बालिकाओं के लिए शौचालय उपलब्ध नहीं हैं या मरम्मत कार्य किया जाना है उनकी सूची तत्काल मुख्य शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि जिन काॅलेजों एवं स्कूलों में बालिकाओं के लिए शौचालय बनाए जाने एवं मरम्मत कार्य किए जाने हैं उनमें शौचालय निर्माण हेतु धनराशि उपलब्ध कराई जा सके।

Related Post