Latest News

हरिद्वार प्रशासन द्वारा गंगा दशहरा निर्जला एकादशी स्नान पर्व की व्यापक तैयारी, 8 जून से होगा प्लान लागू।


तीर्थ नगरी हरिद्वार में आगामी 9 व 10 जून को गंगा दशहरा वा निर्जल एकादशी स्नान पर्व को लेकर हरिद्वार प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां शुरू कर दी गई है।

रिपोर्ट  - à¤µà¤¿à¤•à¤¾à¤¸ शर्मा

हरिद्वार 7 जून (विकास शर्मा) तीर्थ नगरी हरिद्वार में आगामी 9 व 10 जून को गंगा दशहरा वा निर्जल एकादशी स्नान पर्व को लेकर हरिद्वार प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां शुरू कर दी गई है। गंगा दशहरा स्नान पर्व को लेकर हरिद्वार पुलिस प्रशासन द्वारा अतिरिक्त फोर्स मंगाया जा रहा है। हाईवे पर आठ जून की दोपहर के बाद से भारी वाहन स्नान पर्व सकुशल सम्पन्न होने तक नहीं दौड़ सकेंगे। पूरे मेला क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी जाएगी। गंगा दशहरा स्नान को लेकर धर्मनगरी के होटलों में बुकिंग का दौर शुरू हो गया है। विदित हो अभी हाल में ही संपन्न हुई सोमवती अमावस्या पर्व पर श्रद्धालुओं के आगमन के सारे रिकॉर्ड टूट गए थे। हरिद्वार प्रशासन की यातायात व अन्य व्यवस्थाएं चरमरा गई थी। धर्म नगरी में लाखों श्रद्धालुओं के आगमन से समस्त होटल व धर्मशालाएं फुल होने से यातायात व्यवस्था व अन्य प्रशासनिक इंतजाम पूर्णतया असफल हो गए थे। ऐसे में प्रशासन द्वारा पूर्व की भांति ही सोमवती अमावस्या पर लागू किए गए यातायात प्लान को बरकरार रखा गया है। हालांकि पंजाब-हरियाणा की तरफ से आने वाले यात्री वाहनों को धीरवाली पार्किंग में पार्क कराने को लेकर मंथन चल रहा है। नौ जून को गंगा दशहरा का स्नान पर्व है। इस स्नान पर्वपर कई राज्यों से श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाने पहुंचते हैं। ऐसे में 2 - 2 स्नान पर्वों को कुशलतापूर्वक संपन्न कराना प्रशासन के लिए चुनौती पूर्ण होगा।

Related Post