Latest News

प्रधानमंत्री ने हरिद्वार की एक विधवा महिला को दो लाख का चैक भेजा है


चैक की धनराशि प्रधानमंत्री राहत कोष के माध्यम से भेजी गई है हरिद्वार निवासी उक्त महिला के पति की मृत्यु आपदा के दौरान हो गई थी।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ भारत

प्रधानमंत्री ने हरिद्वार की एक विधवा महिला को दो लाख का चैक भेजा है। चैक की धनराशि प्रधानमंत्री राहत कोष के माध्यम से भेजी गई है। हरिद्वार निवासी उक्त महिला के पति की मृत्यु आपदा के दौरान हो गई थी। जिसके बाद पीड़िता ने अपने परिवार की आर्थिक सहायता के लिए ग्राम प्रधान के माध्यम से प्रधानमंत्री राहत कोष से मदद की गुहार लगाई थी। तहसीलदार आशीष घिल्डियाल ने शुक्रवार को पीड़िता को दो लाख का चैक प्रदान कर दिया है। हरिद्वार के ग्राम फूलगढ़ निवासी पंकज कुमार पुत्र विज्ञान सिंह की साल 2017—18 में प्राकृतिक आपदा में मृत्यु हो गई। पंकज की मृत्यु हो जाने के बाद उसकी पत्नी दीपा के परिवार पर आर्थिक संकट आ गया। दीपा की माली हालत बेहद खराब हो गई। जिसके बाद फूलगढ़ के ग्राम प्रधान ने तत्कालीन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता दिलाने की मांग करते हुए पत्र लिखा। इस पत्र का संज्ञान लेते हुए पीएमओ ने तत्कालीन जिलाधिकारी के माध्यम से आपदा की जानकारी ली। जिसके बाद पीड़िता का दो लाख का चैक हरिद्वार प्रशासन के पास पहुंचा। प्रशासन ने पीड़िता दीपा को चैक प्रदान कर दिया है।

Related Post