Latest News

रुद्रप्रयाग में रक्तदान व ब्लड गु्रप जांच शिविर का आयोजन


विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर जनपद रुद्रप्रयाग में स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में रक्तदान व ब्लड गु्रप जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान की भी शपथ दिलाई गई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 14 जून, 2022, विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर जनपद रुद्रप्रयाग में स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में रक्तदान व ब्लड गु्रप जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान की भी शपथ दिलाई गई। जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.के शुक्ला द्वारा रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर में चार लोगों द्वारा रक्तदान किया गया। वहीं जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि, जखोली व ऊखीमठ में भी ब्लड गु्रप शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 48 लोगों के ब्लड गु्रप की जांच कर उन्हें रक्तदाता के रूप में पंजीकृत किय गया। साथ ही मुख्य चिकित्साअधिकारी द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान की शपथ भी दिलाई गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.के. शुक्ला ने बताया कि विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून 2022 से आगामी एक माह तक विश्व रक्तदाता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शरीर के सुचारू रूप से काम करने के लिए खून की जरूरत होती है और यदि शरीर में खून की कमी हो जाए तो व्यक्ति का जीवन खतरे में पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि खून की जरूरत होने पर समय पर खून न मिलने से जान भी जा सकती है। बताया कि जरूरत पड़ने पर तत्काल खून की व्यवस्था हो जाए इसी उद्देश्य के लिए यह अभियान चलाया जा रहा हैं। उन्हेांने बताया कि जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि, जखोली व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊखीमठ जनमानस को उनके ब्लड ग्रुप की जानकारी देने के लिए ब्लड गु्रप जांच शिविर आयोजित किए जाएंगे। बताया कि ब्लड गु्रप बताने के साथ-साथ संबंधित व्यक्ति का आरोग्य सेतु व ई-रक्तकोष के माध्यम से रक्तदाता के रूप में पंजीकृत किया जाएगा।

Related Post