Latest News

रुद्रप्रयाग में स्वास्थ्य दिवस में 31 किशोर-किशोरियों की हेल्थ स्क्रीनिंग की


स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में आयोजित स्वास्थ्य दिवस में 31 किशोर-किशोरियों की हेल्थ स्क्रीनिंग की गई व उन्हें कुपोषण व एनीमिया से बचाव की जानकारी दी गई। साथ ही इस अवसर पर ग्रामीणों को जलजनित रोगों से बचाव के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देकर जागरूक किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 21 जून, 2022, स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में आयोजित स्वास्थ्य दिवस में 31 किशोर-किशोरियों की हेल्थ स्क्रीनिंग की गई व उन्हें कुपोषण व एनीमिया से बचाव की जानकारी दी गई। साथ ही इस अवसर पर ग्रामीणों को जलजनित रोगों से बचाव के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देकर जागरूक किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 बीके शुक्ला के निर्देशन में अगस्त्यमुनि ब्लाक के अंतर्गत कंडारा में आयेजित स्वास्थ्य दिवस का शुभांरभ ग्राम प्रधान श्रीमती ज्योति नेगी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में 10-19 आयु वर्ग के किशोर किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। काउंसलर आरकेएसके विपिन सेमवाल ने बताया कि किशोर अवस्था विकास की एक महत्वपूर्ण अवस्था है, जिसमें न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक बदलाव के प्रति जागरूक होना बेहद जरूरी है। इस अवसर पर 31 किशोर-किशोरियों की एनीमिया व बीएमअआई स्क्रीनिंग की गई व किशोर अवस्था से संबंधित समस्याओं को लेकर काउंसलिंग की गई। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में ऐपिडेमियोलॉजिस्ट डा0 शाकिब हुसैन द्वारा जलजनित रोगों से बचाव के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बताया कि डेंगू, मलेरिया आदि जनजनित रोग रूके हुए पानी में मच्छर पनपने से होता है। लिहाजा इनसे बचने के लिए सबसे अच्छा उपाय यह है कि मच्छर को पनपने ही न दें, इसके लिए घरों के आस-पास पानी एकत्रित न होने दें, उन्होने जल भंडारण की वस्तुओं को ढक कर रखने, कूलर, फूलदान, टंकी आदि ऐसी चीजें जहां पानी एकत्र हो सकता है वहां पानी एकत्र न होने देंने व इन स्थानों पर सप्ताह में एक बार सफाई करने पर जोर दिया। उन्होंने गांव के पेयजल टैंक की नियमित सफाई व पेयेजल टैंक में नियमित क्लोरिनेशन करने की अपील की।

Related Post