Latest News

न्यू विष्णु गार्डन कनखल में चल रही रोड निर्माण वह गली निर्माण में भारी धांधली


न्यू विष्णु गार्डन कनखल में चल रही रोड निर्माण वह गली निर्माण में भारी धांधली ज्ञात हो लिटिल मैरी स्कूल के पास गली नंबर 1 व 2 व में गीता विज्ञान आश्रम वाली गली व उसके आसपास की गलियों में सीमेंट टाइल से गलियों के निर्माण का कार्य चल रहा है जिसमें ठेकेदार व निर्माणाधीन संबंधित विभाग भारी धांधली कर रहा है जिन गलियों का निर्माण हुआ है जहां पर टाइलें लगाई गई हैं वह क्षेत्र गलियां घरों से काफी ऊंची उठ गई है घरों के सामने सिविल लाइन के के ठक्कन ऊँचे कर दिए है और सड़कों का बेलेंस ऊँचा और नीचा होने के कारण घरों में बरसात का पानी प्रवेश करेगा|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार 28 जून 2022 न्यू विष्णु गार्डन कनखल में चल रही रोड निर्माण वह गली निर्माण में भारी धांधली ज्ञात हो लिटिल मैरी स्कूल के पास गली नंबर 1 व 2 व में गीता विज्ञान आश्रम वाली गली व उसके आसपास की गलियों में सीमेंट टाइल से गलियों के निर्माण का कार्य चल रहा है जिसमें ठेकेदार व निर्माणाधीन संबंधित विभाग भारी धांधली कर रहा है जिन गलियों का निर्माण हुआ है जहां पर टाइलें लगाई गई हैं वह क्षेत्र गलियां घरों से काफी ऊंची उठ गई है घरों के सामने सिविल लाइन के के ठक्कन ऊँचे कर दिए है और सड़कों का बेलेंस ऊँचा और नीचा होने के कारण घरों में बरसात का पानी प्रवेश करेगा ठेकेदारों ने इतनी भी जहमत नहीं उठाई कि घरों के दरवाजों से नीचे रास्ते को रखा जाए ताकि बरसात में रास्ते से बहने वाला पानी घरों में ने घुसे नगर निगम वह संबंधित निर्माण एजेंसी चाहे वह लोक निर्माण विभाग से संबंधित हो सभी ठेकेदार अपनी मनमानी से कम कर रहे है किसी की सुनने को तैयार नहीं ठेकेदार ने पूर्व में खुदाई कर वहां से मलवा नहीं उठाया और सड़क का निर्माण कर दिया है अब विष्णु गार्डन का इलाका भी ऐसा लगता है कि आने वाली बरसात में जलमग्न दिखाई देगा तथा वहां रहने वाले निवासी ठेकेदारों वह नगर निगम व संबंधित निर्माण एजेंसी की लापरवाही के चलते भारी संकट में दिखाई देने वाले हैं कोई भी संबंधित विभाग ठेकेदार व निर्माण एजेंसी की इस लापरवाही की तरफ ध्यान नहीं दे रहा है इतना ही नहीं क्षेत्र के कई निवासियों ने इस लापरवाही की आवाज उठाने का प्रयास किया है सड़क का वह सीसी टाइल द्वारा निर्माण किए जा रहे मार्ग का ढलान ऊंचा नीचा करने के बजाय एक सामान करने की मांग मशाल संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर मनोज कुमार मनोज आनंद ने की है तथा इस विषय में संबंधित विभाग से अपील की है कि वह निर्माण करता ठेकेदार की इस लापरवाही की तरफ तत्काल ध्यान दें अन्यथा क्षेत्र वासियों की समस्या को लेकर संगठन सड़कों पर उतर कर इसका विरोध करने के लिए बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी संबंधित विभाग व निर्माण एजेंसी व ठेकेदार की होगी|

Related Post