Latest News

बीआरओ के एडीजी अनिल कुमार को राष्ट्रपतिविशिष्ट सेवा पदक से नवाज जाने की घोषणा से श्रीनगर वासिà


श्रीनगर के लाल बी आर ओ के ए डी जी अनिल कुमार को राष्ट्रपति द्वारा अति विशिष्ट सेवा पदक ( ए वी एस एम) से नवाज जाने की घोषणा से श्रीनगर वासियों में खुशी की लहर।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

श्रीनगर के लाल बी आर ओ के ए डी जी अनिल कुमार को राष्ट्रपति द्वारा अति विशिष्ट सेवा पदक ( ए वी एस एम) से नवाज जाने की घोषणा से श्रीनगर वासियों में खुशी की लहर श्रीनगर की माटी में ही पले बढे. श्रीनगर के ही विद्यालयों सेविद्यार्जन कर सीमा सड़क संगठन के ए डी जी पद की उचाईयों को सुशोभित कर श्रीनगर का नाम रोशन करने वाले होनहार अधिकारी अनिल कुमार को उम्दा शासकीय सेवाओं के चलते 71 वें गणतंत्र की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति महोदय द्वारा अति विशिष्ट सेवा मैडल से नवाजे जाने की घोषणा के शुभ समाचार से श्री क्षेत्र वासियों ने अपार खुशी का इजहार किया है,महामहिम राष्ट्रपति महोदय, राष्ट्रपति भवन में लगभग दो माह के अंतराल में इस उत्तराखंड के लाल अनिल कुमार को इस विशिष्ट अवार्ड से विभूषित करेंगे. अनिल कुमार, अपर महानिदेशक सीमा सड़क (पश्चिमोत्तर) को भारत के राष्ट्रपति द्वारा 26 जनवरी 2020 को उनकी विशिष्ट सेवाओं एवं सडक निर्माण के छेत्र में आधारभूत विकास एवं उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रतिष्ठित "अति विशेस (एवी एस एम) से सम्मानित करने की घोषणा की है। इनके द्वारा वर्ष 1983 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की से स्नातकोत्तर तक की शिक्षा को पूरा करने के पश्चात वर्ष 1983 में सीमा सड़क संगठन की सेवा ग्रहण की। उनके पास योजना, सड़क निर्माण एवं अभिकल्प रामसेतु एवं देश के पूर्वोत्तर एवं उत्तरी शागो में कठिन व दुर्गम तथा विपरीत जलयाय परिस्थितियों में काम करने का 35 वर्षा का लम्बा अनुभव है। इस अधिकारी ने अपने 35 वर्षो की उल्लेखनीय सेवा के दौरान विभिन्न कमान एव कार्मिक अधिकारी नियुक्तियों पर सेवा करते हुए प्रत्येक रतर पर राष्ट्र निर्माण हेतु संगठन को विशिष्ठतम एवं अद्वितीय संकल्प शक्ति के साथ सेवाएं प्रदान की हैइस सम्मानजनक अवार्ड से नवाजे जाने हेतु उनके नाम की घोषणा पर नगर के कई गणमान्य नागरिको व इष्टमित्रो ने खुशी जाहिर की है जिनमे प्रमुख हैं श्रीमती पूनम तिवाड़ी अध्यक्षा नगर पालिका परिषद्, सर्व ओम प्रकाश अग्रवाल, मोहन लाल जैन, कृष्णा नन्द मैठाणी, विपिन मैठाणी, रवि अग्रवाल,योगेन्द्र खंडूडी, स्वामी अनिल ,प्रदीप तिवाड़ी, वीरेंद्र सिंह नेगी,गिरीश पैन्यूली, हिमांशु अग्रवाल,सुजीत अग्रवाल,राकेश ध्यानी,डॉली विश्नोई ,वीना नेगी ,बृजेश भट्ट, जीतेन्द्र रावत, उम्मेद सिंहमेहरा, नरेश नौटियाल,खिलेंद्र चौधरी, धर्मेन्द्र विश्नोई, जय बल्लभ पन्त,नीरज नैथानी आदि ने भाग लिया।

Related Post