Latest News

जम्मू कश्मीर शोध अध्ययन केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में 'कारगिल विजय दिवस' के अवसर पर एक व्याख्यान का आयोजन


हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग एवं जम्मू कश्मीर शोध अध्ययन केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में 'कारगिल विजय दिवस' के अवसर पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया । गौरतलब है कि हर वर्ष 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। यह दिन 'ऑपरेशन विजय' को सफलतापूर्वक अंजाम देकर भारत की शौर्य गाथा कहता है।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ ब्यूरो

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग एवं जम्मू कश्मीर शोध अध्ययन केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में 'कारगिल विजय दिवस' के अवसर पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया । गौरतलब है कि हर वर्ष 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। यह दिन 'ऑपरेशन विजय' को सफलतापूर्वक अंजाम देकर भारत की शौर्य गाथा कहता है। सन् 1999 में आज ही के दिन भारत के वीर सपूतों ने कारगिल की चोटियों से पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़कर तिरंगा फहराया था। तब से भारतीय सेना के अदम्य साहस तथा सर्वोच्च बलिदान को याद करने के लिए यह दिवस पूरे देश में मनाया जाता है । इस व्याख्यान का शुभारंभ कारगिल में वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देकर किया गया । इस अवसर पर विभाग के स्नातकोत्तर छात्र- छात्राओं तथा शोधार्थियों ने अपने विचार प्रस्तुत किये । बतौर मुख्य वक्ता विभागाध्यक्ष प्रो. एम.एम. सेमवाल ने कहा कि कारगिल विजय दिवस की शौर्य गाथा जितनी भारतीय सेना के साहस और दृढ़ संकल्प की वीर गाथा है उतनी ही एक जिद्दी पड़ोसी के नापाक मंसूबों की भी कहानी है जिसे हमारे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया था । उन्होंने कहा कि जिस बहादुरी से इस युद्ध में भारतीय नेतृत्व और सेनाओं ने पाकिस्तानी इरादों को नेस्तनाबूद किया वह अपने आप में सराहनीय है जिसको लगातार इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से याद किया जाता रहना चाहिए ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियों के मन में राष्ट्रवाद की भावना बनी रहे । इसके साथ ही इसके माध्यम से देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को भी याद किया जाता रहना चाहिए । इस अवसर पर डा सुभाष लाल, शोधार्थी शुभम कुमार , अरविंद सिंह , शिवानी , विदुषी डोभाल , आयुषी थलवाल ,मनस्वी सेमवाल और मयंक उनियाल तथा स्नातकोत्तर कक्षाओं के विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

Related Post