Latest News

भगवान शिव के साथ माता पार्वती और गणेश की स्तुति भी करें - श्रीमहंत रविन्द्रपुरी


अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि भगवान शिव सृष्टि के सर्वशक्तिमान देव हैं। अपनी शरण में आने वाले प्रत्येक भक्त का महादेव अवश्य कल्याण करते हैं।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार, 29 जुलाई। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि भगवान शिव सृष्टि के सर्वशक्तिमान देव हैं। अपनी शरण में आने वाले प्रत्येक भक्त का महादेव अवश्य कल्याण करते हैं। निरंजनी अखाड़ा स्थित चरण पादुका मंदिर में शिव पूजन के दौरान उपस्थित श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि प्रतिदिन विधि विधान व पूर्ण श्रद्धाभाव से भगवान शिव की आराधना करने से जीवन की सभी दुश्वारियां दूर हो जाती हैं। परिवार में सुख समृद्धि का वास होता है। उन्होंने कहा कि भगवान शिव अत्यन्त दयालु व कृपालु देव हैं और सभी पर समान रूप से कृपा बरसाते हैं। नियमित रूप से शिव आराधना करने के साथ श्रद्धालु भक्तों को माता पार्वती और भगवान गणेश का भी ध्यान अवश्य करना चाहिए। भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान गणेश की स्तुति के बिना शिव पूजन अधूरा माना जाता है। संपूर्ण शिव परिवार की आराधना करने से श्रद्धालु को शिव शक्ति दोनों की विशेष कृपा प्राप्त होती है। श्रद्धालुओं को गंगा स्वच्छता के प्रति प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि गंगा करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था की प्रतीक है। देश दुनिया से लाखों श्रद्धालु हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए आते हैं। ऐसे में सभी का दायित्व है कि गंगा स्वच्छता के प्रति योगदान करें। किसी प्रकार की गंदगी गंगा में डालें। गंगा को प्रदूषण से बचाने में सहयोग करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

Related Post