Latest News

'मंहगाई पर हल्ला बोल' रैली का ऐलान:जयराम रमेश


5 अगस्त को किए गए कांग्रेस के प्रदर्शन को प्रधानंमत्री मोदी द्वारा "काला जादू" बताए जाने के बाद कांग्रेस मंहगाई के मुद्दे पर एक और बड़ी रैली करने जा रही है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने मंहगाई के खिलाफ बड़ी रैली का ऐलान करते हुए यह जानकारी भी दी है कि 17 से 23 अगस्‍त के दौरान सभी विधानसभा क्षेत्रों की मंडियों, खुदरा बाजारों और अन्‍य स्‍थानों पर 'मंहगाई चौपाल' का आयोजन किया जाएगा।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

बीते 5 अगस्त को किए गए कांग्रेस के प्रदर्शन को प्रधानंमत्री मोदी द्वारा "काला जादू" बताए जाने के बाद कांग्रेस मंहगाई के मुद्दे पर एक और बड़ी रैली करने जा रही है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने मंहगाई के खिलाफ बड़ी रैली का ऐलान करते हुए यह जानकारी भी दी है कि 17 से 23 अगस्‍त के दौरान सभी विधानसभा क्षेत्रों की मंडियों, खुदरा बाजारों और अन्‍य स्‍थानों पर 'मंहगाई चौपाल' का आयोजन किया जाएगा। जयराम रमेश ने जानकारी देते हुए कहा, "मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस द्वारा 5 अगस्‍त 2022 को आयोजित आन्‍दोलन ने सामान्‍य जनभावनाओं को पूर्णतया प्रतिबिंबित किया. एक राष्ट्रव्यापी जायज विरोध को 'काला जादू' के रूप में कलंकित करने का प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का हताशापूर्ण प्रयास बेतहाशा बढ़ती कीमतों और बेरोजगाारी को नियंत्रित करने में बीजेपी सरकार की पूर्ण विफलता के कारण जन्‍म ले रही असुरक्षा की भावना को उजागर करता है.

Related Post