Latest News

हरिद्वार में 13 अगस्त से 15 अगस्त, 2022 तक हर घर तिरंगा अभियान


जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी ने अवगत कराया कि 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में दिनाँक 13 अगस्त से 15 अगस्त, 2022 तक हर घर तिरंगा अभियान में सहभागिता हेतु युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग, हरिद्वार एवं खेल विभाग, हरिद्वार के सामंजस्य में एक जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार: जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी ने अवगत कराया कि 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में दिनाँक 13 अगस्त से 15 अगस्त, 2022 तक हर घर तिरंगा अभियान में सहभागिता हेतु युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग, हरिद्वार एवं खेल विभाग, हरिद्वार के सामंजस्य में एक जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में प्रतिभागियों द्वारा हाथ में तिरंगा लेते हुए रैली में प्रतिभाग किया जो कि युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग, हरिद्वार से प्रारंभ होकर नवोदय नगर चौक, तथा पुनः युवा कल्याण विभाग में आकर सम्पन्न हुयी, जिसमंे युवा कल्याण विभाग में सम्बद्धीकृत युवक एवं महिला मंगल दल के सदस्यों एवं खेल विभाग में पंजीकृत खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इसके अतिरिक्त दोनों कार्यालयों के समस्त कार्यालय स्टाफ एवं पी०आर०डी० स्वयंसेवकों द्वारा भी इस रैली में प्रतिभाग किया गया है।

Related Post