Latest News

रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।


आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने जनपद वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज गौरव का दिन है

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 15 अगस्त, 2022 आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने जनपद वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज गौरव का दिन है कि भारत को आजाद हुए 75 साल पूर्ण हुए हैं तथा प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में पूरे भारत में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित कर हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित कर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस राष्ट्रीय पर्व में सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है तथा सभी लोगों द्वारा अपना सहयोग दिया गया है उन्होंने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के समापन के बाद राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान का पूरा-पूरा ध्यान रखें तथा ध्वज को अपने घरों में सुरक्षित रखने की अपील की है। जिलाधिकारी ने आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर उन स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को भी श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता सैनानियों के त्याग एवं बलिदान से ही आज हम आजादी का 75वां वर्ष मना रहे हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि सभी लोग अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से करें तथा जो भी विकास योजनाएं संचालित हो रही हैं उन योजनाओं में धरातल पर कार्य करते हुए विकास का लाभ क्षेत्रीय गरीब जनता को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी का आह्वान करते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति अपनी समस्याओं को लेकर कार्यालयों में आते हैं उनकी समस्याओं का बिना किसी पक्षपात एवं भेदभाव के तत्परता से निराकरण किया जाए ताकि आम जनमानस की समस्या का समाधान शीघ्रता से किया जाए ताकि आम जनमानस को अनावश्यक परेशानी न होने पाए। उन्होंने कहा कि आज कई अधिकारी एवं कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है जिसका मूल उद्देश्य है कि अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उनसे प्रेरणा लेकर अपने दायित्वों का निर्वहन कुशलता के साथ करेंगे जिससे कि जनपद ही नहीं संपूर्ण प्रदेश विकास की उन्नति के पथ पर अग्रसर होगा। उन्होंने सभी का आह्वान करते हुए कहा कि मा. प्रधानमंत्री का जो विजन है कि अगले 25 वर्षों में देश के विकास एवं उन्नति के लिए जो भी योजनाएं संचालित की जानी हैं उन योजनाओं में धरातल पर कार्य करते हुए इस दिशा में सभी को सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने की आवश्यकता है जिससे कि उन्नतशील एवं खुशहाल भारत का निर्माण हो सके।

Related Post