Latest News

श्रीनगर राबाइंका मलेथा, किलकिलेश्वर और मास्टर माइड ने जीते मैच 96 से अधिक लोगों ने लिया स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ


कीर्तिनगर ब्लॉक के ग्राम सभा रानीहाट (जगत विहार) में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर स्व. पंडित जगराम गौड़ की स्मृति में दो दिवसीय बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। रोटरी क्लब अलकनंदा वैली उत्तराखंड़ के सौजन्य एंव लॉयस क्लब के सहयोग से रानीहाट जगत विहार खेल मैदान में खेले गये क्रिकेट प्रतियोगिता में कई रोमांचक मुकाबले खेले गये।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

श्रीनगर। कीर्तिनगर ब्लॉक के ग्राम सभा रानीहाट (जगत विहार) में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर स्व. पंडित जगराम गौड़ की स्मृति में दो दिवसीय बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। रोटरी क्लब अलकनंदा वैली उत्तराखंड़ के सौजन्य एंव लॉयस क्लब के सहयोग से रानीहाट जगत विहार खेल मैदान में खेले गये क्रिकेट प्रतियोगिता में कई रोमांचक मुकाबले खेले गये। साथ ही जन भावना को देखते हुए रविवार को इंटरनेशनल गुडविल सोसाइटी आफ इंडिया (गढ़वाल चेप्टर) एंव राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के सहयोग से लगाये गये स्वास्थ्य शिविर में 96 से अधिक मरीजों का परामर्श किया गया। इस दौरान मरीजों को निशुल्क दवाइंया भी वितरित की गई। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि वेटलिफ्टिंग में हरियाणा सरकार से पुरस्कृत पम्मी पंवार, वरिष्ठ रंगकर्मी विमल प्रसाद बहुगुणा, जीतेंद्र धीरवाण, प्रो. एमएम सेमवाल, उद्योग व्यापार सभा जिलाध्यक्ष वासुदेव कंडारी, व्यापार सभा अध्यक्ष दिनेश असवाल, नवल किशोर जोशी, अर्जुन गुसांई, सत्या प्रसाद तडियाल, राजीव विशनोईं, डा. वाईएस फरसवाण, डा. मीना सेमवाल, विजय कोटियाल, सुमनलता पंवार, लता पाण्डेय, उम्मीद सिंह मेहरा आदि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर इंटरनेशनल गुडविल सोसाइटी इंडिया गढ़वाल चैप्टर के प्रेसिडेंट प्रो. एमएम सेमवाल ने कहा कि इस टूर्नामेंट के आयोजक देवेंद्र गौड़ के अथक प्रयास से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। कहा कि कम संसाधनों में भी इस तरह का प्रयास सरहानीय है। कहा कि खेल हमें खेल भावना को जागृत करते हैं किसी भी खेल में प्रतिभाग करना, उसमें जीतने से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है । खेल शीघ्र निर्णय लेने की क्षमता को विकसित करते हैं, खेल सहयोगी प्रवृति अर्थात एक दूसरे के सहयोग के बिना कभी भी सफलता नहीं मिलती है। प्रतियोगिता का पहला मैच राबाइंका मलेथा और भगवती के मध्य खेला गया। इस रोमांचक मैच में हुए सुटर ओवर में मलेथा ने जीत दर्ज की है। जबकि दूसरा मैच राबाइंका किलकिलेश्वर ने 72 रनो से अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम होली ऐंजिल स्कूल को हराया। तीसरा मैच राबाइंका मलेथा के नाम रहा। चौथा मैच मास्टर माइंड स्कूल ने जीत दर्ज की। क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल एंव सेमिफाइनल सोमवार को खेला जायेगा। इस मौके पर डा. विजय सिंह बिष्ट, डा. देव प्रकाश थपलियाल, डा. अरूण शेखर बहुगुणा, डा. सोमेश थपलियाल, मंगत मठियाल आदि मौजूद थे।

Related Post