Latest News

रुद्रप्रयाग में जिला स्तरीय टीबी फोरम की बैठक


जिला अधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय टीबी फोरम की बैठक में नि-क्षय पोषण योजना के अंतर्गत सभी उपचाराधीन मरीजों के पोषण भत्ते का अविलंब भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद से क्षय रोग के उन्मूलन के लिए अधिक से अधिक बलगम जांच कराने के निर्देश भी दिए।

रिपोर्ट  - 

रुद्रप्रयाग 01 सितंबर, 2022, जिला अधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय टीबी फोरम की बैठक में नि-क्षय पोषण योजना के अंतर्गत सभी उपचाराधीन मरीजों के पोषण भत्ते का अविलंब भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद से क्षय रोग के उन्मूलन के लिए अधिक से अधिक बलगम जांच कराने के निर्देश भी दिए। जिला सभागार में आयोजित टीबी फोरम की बैठक में क्षय रोगियों को प्रभावी सेवा प्रदान करने व राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा क्षय रोग के प्रति भेदभाव को कम करने व क्षय रोगियों के परिवारों की सामाजिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए हर स्तर पर प्रयास करने पर जोर दिया, उन्होंने कहा कि जनपद से क्षय रोग उन्मूलन के लिए सभी टीबी रोगियों को खोज कर उन्हें उपचारित करने के दृष्टिगत बलगम जांच बढाने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 बीके शुक्ला ने जनपद में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया जनपद की टीबी नोटिफिकेशन 100 प्रतिशत है, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा संतोष व्यक्त किया गया। निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत पोषण भत्ते का भुगतान कम होने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि राज्य स्तर से बजट प्राप्त होते ही समस्त रोगियों के पोषण भत्ते का भुगतान किया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा सभी टीबी सूचकांकों का निरंतर मूल्यांकन करने व उनमें सुधार करने, क्षय उन्मूलन हेतु समस्त सेवा व सुविधा के बारे में क्षय रोगियों को शत प्रतिशत जागरूक करने के निर्देश दिए।

Related Post