Latest News

रुद्रप्रयाग में प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा का महिला समूह ने फूल मालाओं एवं स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया।


जागतोली दशज्यूला नन्दाष्टमी के पावन पर्व महोत्सव के दूसरे दिन प्रदेश के पशुपालन एवं जनपद प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया तथा केदारनाथ की विधायक शैला रानी रावत विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुई। उनके स्वागत पर महिला समूह ने फूल मालाओं एवं स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 05 सितंबर, 2022, जागतोली दशज्यूला नन्दाष्टमी के पावन पर्व महोत्सव के दूसरे दिन प्रदेश के पशुपालन एवं जनपद प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया तथा केदारनाथ की विधायक शैला रानी रावत विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुई। उनके स्वागत पर महिला समूह ने फूल मालाओं एवं स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया। जागतोली दशज्यूला महोत्सव के दूसरे दिन पशुपालन, दुग्ध विकास एवं जनपद प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा एवं विधायक केदारनाथ श्रीमती शैला रानी रावत समेत अन्य जन प्रतिनिधियों ने क्षेत्र के शहीदों की मूर्तियों पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। जिसके बाद दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। जनपद प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने नंदा अष्टमी की शुभकामना देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सशक्त उत्तराखंड बनाने का सपना शीघ्र साकार होगा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि पर्वतीय क्षेत्रों के पशुपालन व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए गोट वैली के रूप में विकसित करने की कार्ययोजना तैयार की जा रही है। रुद्रप्रयाग में भी ऐसे केंद्र स्थापित कर लोगों को स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। ऐसे केंद्र तैयार होने पर बकरी के दूध एवं अन्य उत्पादों को खरीद के लिए विशेष योजना तैयार की जा रही है। इसके साथ ही भूसे पर सब्सिडी देने एवं दूध के उचित मूल्य किसानों को दिलवाने के लिए भी योजना तैयार की रही है, जल्द ही इसका लाभ किसानों को मिलने लगेगा। उन्होंने कहा कि जागतोली खेल मैदान को स्टेडियम के रूप में विकसित करने के लिए शीघ्र मुख्यमंत्री व खेल मंत्री से वार्ता की जायेगी। साथ ही जागतोली पशुपालन केंद्र के उच्चीकरण के लिए सर्वेक्षण कर यथासंभव मदद की जाएगी। उन्होंने जागतोली दशज्यूला महोत्सव के आयोजन के लिए प्रदेश सरकार की ओर से डेढ़ लाख रुपये देने की घोषणा की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि केदारनाथ विधायक श्रीमती शैलारानी रावत ने कहा कि आने वाले समय में जागतोली दशज्यूला महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की सामूहिक पहल की जायेगी। उन्होंने युवाओं को स्वरोजगार की दिशा में स्थानीय लघु उद्योगों को अपनाने का आह्वान किया। केदारनाथ की विधायक ने जनपद प्रभारी मंत्री के सम्मुख जागतोली खेल मैदान को स्टेडियम के रूप में विकसित करने, चंडिका व नैणी देवी मंदिर को तीर्थाटन के रूप में विकसित करने तथा पशुपालन केंद्र जागतोली का उच्चीकरण करने सहित अनेक समस्याओं को रखा तथा महोत्सव के आयोजन के लिए विधायक निधि से दो लाख रुपए देने की घोषणा की।

Related Post