Latest News

भारतरत्न डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस सभी विद्यालयों में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया


देश के प्रख्यात दार्शनिक एवं शिक्षाविद् भारतरत्न डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस सभी विद्यालयों में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। शिक्षक दिवस पर जीआईसी गोपेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने डा0 राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यापर्ण किया और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मौके पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

चमोली 05 सितंबर,2022, देश के प्रख्यात दार्शनिक एवं शिक्षाविद् भारतरत्न डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस सभी विद्यालयों में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। शिक्षक दिवस पर जीआईसी गोपेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने डा0 राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यापर्ण किया और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मौके पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शिक्षक दिवस पर जिलाधिकारी ने सभी शिक्षकों को शुभकामनाऐं दी। उन्होंने कहा कि समाज के निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका है। कहा कि शिक्षक देश का निर्माण और विकास करने के लिए बच्चों को तैयार करता है। बच्चे देश का भविष्य है और भविष्य की बागडोर शिक्षकों के हाथ में ही होती है। जिलाधिकारी ने कहा कि हर नागरिक का भवष्यि शिक्षण संस्थानों में ही तय होता है। उन्होंने शिक्षकों से बच्चों की शिक्षा के प्रति पूर्ण समर्पित होकर देश के भविष्य निर्माण में अपना अहम योगदान देने के लिए प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि सीमांत जनपद चमोली में शिक्षण संस्थाओं को मॉर्डन बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। जिला पुस्कालय को डिजिटल ई-पुस्तकालय, राइका गोपेश्वर में आधुनिक गणित प्रयोगशाला तथा राइका माणा-घिघंराण में तकनीकि आधारित अंग्रेजी भाषा प्रयोगशाला का संचालन शुरू किया गया है। डायट गौचर में पुस्कालय बनाया गया है। कर्णप्रयाग और जोशीमठ में भी जल्द मॉडर्न संशाधनों सहित पुस्कालय स्थापित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। विद्यालयों में सुदृढीकरण कार्यो के साथ शिक्षण की उचित व्यवस्था की जा रही है। इस मौके पर जिलाधिकारी ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह एवं शॉल भेंटकर सम्मानित भी किया।

Related Post