Latest News

हवन पूजन के साथ मुख्यमंत्री की सीएम धामी को उज्जवल भविष्य की कामना


उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस पर पूर्वांचल उत्थान संस्था की ओर से एक बार फिर छठ घाट निर्माण की मांग दोहराई गई है। गत वर्ष सीएम की ओर से छठ घाट का शिलान्यास करते हुए घाट के निर्माण का आश्वासन भी दिया गया था। लेकिन अभी तक घाट का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार। उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस पर पूर्वांचल उत्थान संस्था की ओर से एक बार फिर छठ घाट निर्माण की मांग दोहराई गई है। गत वर्ष सीएम की ओर से छठ घाट का शिलान्यास करते हुए घाट के निर्माण का आश्वासन भी दिया गया था। लेकिन अभी तक घाट का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। अब छठ पर्व के नजदीक आने के साथ ही पूर्वांचल के लोगों ने छठ घाट की मांग को उठाना शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि शुक्रवार को सीएम धामी के जन्मदिवस पर शिवालिक नगर पालिका के चेयरमैन राजीव शर्मा और वरिष्ठ भाजपा नेत्री रंजीता झा के नेतृत्व में शिवालिक नगर मंदिर सेक्टर 4 में हवन पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। माननीय मुख्यमंत्री को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हुए चेयरमैन राजीव शर्मा ने कहा कि पूर्वांचल समाज के लोग लंबे समय से बहादराबाद में छठ घाट निर्माण की मांग करते चले आ रहे हैं। पूर्वांचल के लोगों की मांग पर उन्होंने सीएम को पत्र लिखकर घाट निर्माण कराने की मांग की थी। उनकी मांग को स्वीकार करते हुए सीएम ने स्वयं छठ घाट का शिलान्यास कर घाट निर्माण कराने का आश्वासन भी दिया था। लेकिन अभी तक घाट का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है ऐसे में वे माननीय मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि वें बहादराबाद गंग नहर पुल पर अविलंब छठ घाट निर्माण कार्य शुरू कराने का आदेश जारी करें। पूर्वांचल उत्थान संस्था का प्रतिनिधित्व करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेत्री रंजीता झा ने कहा कि संस्था की बहुप्रतीक्षित मांग बहादराबाद के गंगनहर पुल के समीप छठ घाट निर्माण का सीएम को स्मरण कराया गया है। पिछले वर्ष माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्वांचल उत्थान संस्था की ओर से छठ महोत्सव कार्यक्रम में भाग लेकर छठ घाट का शिलान्यास भी किया था और उन्होंने छठ घाट निर्माण को लेकर स्वीकृति भी प्रदान कर दी थी।लेकिन अभी तक छठ घाट के निर्माण का कार्य शुरू नहीं कराया गया है। इसको लेकर पूर्वांचल के लोगों में बैचेनी बढ़ती जा रही है। चुंकि छठ पर्व नजदीक आ गया है। ऐसे में लोगों ने एक बार फिर माननीय मुख्यमंत्री से छठ घाट निर्माण कार्य अविलंब शुरू कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में सेक्टर 4 शिव मंदिर में माननीय मुख्यमंत्री के जन्मदिवस पर उनकी दीर्घायु की कामना के लिए पूजन -हवन किया गया। एक बार फिर माननीय मुख्यमंत्री से छठ घाट निर्माण की मांग की मांग की जा रही है। हवन पूजन में राजीव शर्मा, चैयरमेन, रंजीता झा , कैलाश भंडारी, पवन चौहान, दीपक चौहान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Post