Latest News

अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा ब्रांड व एक लाख रूपये नगद को वाहन के साथ 02 शराब तस्कर गिरफ्तार


पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए माहड़ी चौक पर गहनता से आने जाने वाले वाहनों को रोककर चेकिंग करने लगे कि थोड़ी देर बाद मण्डावर की तरफ एक स्वीफ्ट कार को रोककर चैक किया जिसे चालक अमित पुत्र बीरमपाल निवासी ग्राम बावली थाना बडौत जिला बागपत उ0प्र0 तथा कंडक्टर साइड पर बैठा हुआ व्यक्ति द्वारा अपना नाम रजनीश कुमार पुत्र अतर सिंह निवासी हसनपुर मदनपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार बताया सख्ती से पूछताछ करने पर उक्त व्यक्तियों द्वारा वाहन स्वीफ्ट कार में हरियाणा ब्रांड की अंग्रेजी शराब स्वीकार की गुई।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड शासन द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत एवं आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के निर्देशन के निर्देशन पर चलाये जा रहे नशे के विरूध्द अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी मंगलौर के निकट पर्यवेषण व प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर के नेतृत्व में थाना भगवानपुर क्षेत्र में निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत अलग-अलग जगहों पर अवैध देशी/अंग्रेजी शराब की धर पकड़ हेतु लगातार की जा रही छापेमारी के परिणाम स्वरूप दिनांक- 16.09.2022 रो दौराने चैकिंग पुलिस टीम को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उ0प्र0 हरियाणा की तरफ से दो व्यक्ति एक स्वीफ्ट कार में आ रहे हैं जिनके वाहन में भारी मात्रा में अवैध हरियाणा, ब्रांड की शराब रखी है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए माहड़ी चौक पर गहनता से आने जाने वाले वाहनों को रोककर चेकिंग करने लगे कि थोड़ी देर बाद मण्डावर की तरफ एक स्वीफ्ट कार को रोककर चैक किया जिसे चालक अमित पुत्र बीरमपाल निवासी ग्राम बावली थाना बडौत जिला बागपत उ0प्र0 तथा कंडक्टर साइड पर बैठा हुआ व्यक्ति द्वारा अपना नाम रजनीश कुमार पुत्र अतर सिंह निवासी हसनपुर मदनपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार बताया सख्ती से पूछताछ करने पर उक्त व्यक्तियों द्वारा वाहन स्वीफ्ट कार में हरियाणा ब्रांड की अंग्रेजी शराब स्वीकार की गुई। जिसके परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा दिनांक- 16.09.2022 को अभि0गण 1- अमित पुत्र बीरमपाल निवासी ग्राम बावली थाना बडौत जिला बागपत उ0प्र0, 2- रजनीश कुमार पुत्र अतर सिंह निवासी हसनपुर मदनपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा ब्रांड NIGHT BLUE कुल 735 पव्वे व 36 बोतल अंग्रेजी NIGHT BLUE व्हीस्की व 1,00,000 (एक लाख) रुपये नगद मय स्वीफ्ट कार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।

Related Post