Latest News

भेल में रामलीला के नाम पर लाखों का चंदा लेने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर यूकेडी ने ज्ञापन दिया


हरिद्वार में केंद्रीय एवं जिला पदधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सिटी मैजिस्ट्रेट अवधेश सिंह के माध्यम से उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री को भेल सामुदायिक केंद्र के पूर्व उपाध्यक्ष एवं वर्तमान सचिव द्वारा मिलिभगत से रामलीला की रसीदों, लैटरहैड व कार्डों पर फर्ज़ी पता छ्पवा कर चंदा वसूली करने के फर्ज़ीबाडे मे लिप्तों पर कानूनी कार्यवाही की मांग करते हुए ज्ञापन भेजा है।

रिपोर्ट  - 

उत्तराखण्ड क्रांति दल के हरिद्वार में केंद्रीय एवं जिला पदधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सिटी मैजिस्ट्रेट अवधेश सिंह के माध्यम से उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री को भेल सामुदायिक केंद्र के पूर्व उपाध्यक्ष एवं वर्तमान सचिव द्वारा मिलिभगत से रामलीला की रसीदों, लैटरहैड व कार्डों पर फर्ज़ी पता छ्पवा कर चंदा वसूली करने के फर्ज़ीबाडे मे लिप्तों पर कानूनी कार्यवाही की मांग करते हुए ज्ञापन भेजा है। भेल सामुदायिक केन्द्र के पूर्व उपाध्यक्ष द्वारा 2022 मे चुनी हुई नयी कार्यकारिणी के सचिव को चंदा फर्ज़ीबाडे में साथ मिलाकर चंदा रसीदों, कार्डों व लैटरहैडों पर फर्ज़ी पता छपवा कर के रामलीला के नाम पर चंदा हरिद्वार भेल परिसर व साथ में लगे अन्य क्षेत्रों सुभाषनगर, शिवालिकनगर, टिहरी विस्थापित, इंड्स्ट्रीयल एरिया बहादराबाद व हरिद्वार, सिडकुल, हरिद्वार पंचपुरी से बीसियों लाख रूपयों का चंदा एकत्र किया जा रहा है जबकि शायद दो से तीन लाख के मध्य ही व्यय होगा। सामुदायिक केन्द्र के पूर्व उपाध्यक्ष यह काम 2018 से निर्बाध करते हुए चले आ रहे हैं वे खुद ही अनुमति दाता और खुद ही निवेदक बने रहते थे आश्चर्य यह भी है कि भेल हरिद्वार प्रबंध सब चुपचाप देखता रहता। सामुदायिक केन्द्र के पूर्व उपाध्यक्ष ने अबतक तीन रामलीला समितियां रजिस्टर्ड कराईं, जो साल दो साल चलाई और फिर नई रामलीला रजिस्टर्ड कराली। वर्तमान में रामलीला नाट्य मंचन समिति 36 सी रोशनाबाद सलेमपुर महदूद हरिद्वार 2019 में रजिस्टर्ड करायी परन्तु रजिस्टर्ड पता छुपा कर भेल सैक्टर-4 पता छापा और पूर्व की भांति चंदा एकत्र कर रहे हैं।

Related Post