Latest News

जिलाधिकारी ने पौड़ी के स्पोर्टस स्टेडियम रांसी के विस्तारीकरण कार्यो का भौतिक निरीक्षण किया


निरीक्षण के दौरान बहुउद्देशीय क्रिड़ा हॉल प्रथम व द्वितीय तल, 32 छात्रों हेतु बनाये जा रहे हॉस्टल, 400 मीटर के सिंथेटिक ट्रैक, कैंटिन, चारदिवारी, बालीवॉल कोर्ट, आंतरिक सड़क तथा नाली निर्माण के कार्यो का अवलोकन किया। उन्होंने स्टेडियम विस्तारीकरण से जुड़े सभी पिछले कार्यो को गुणवत्तापूर्वक तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए |

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/30 सितम्बर, 2022ः जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे द्वारा पौड़ी के स्पोर्टस स्टेडियम रांसी के विस्तारीकरण कार्यो का भौतिक निरीक्षण करते हुए इसकी गुणवत्ता व प्रगति का अवलोकन किया गया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान बहुउद्देशीय क्रिड़ा हॉल प्रथम व द्वितीय तल, 32 छात्रों हेतु बनाये जा रहे हॉस्टल, 400 मीटर के सिंथेटिक ट्रैक, कैंटिन, चारदिवारी, बालीवॉल कोर्ट, आंतरिक सड़क तथा नाली निर्माण के कार्यो का अवलोकन किया। उन्होंने स्टेडियम विस्तारीकरण से जुड़े सभी पिछले कार्यो को गुणवत्तापूर्वक तेजी से पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी निर्माण कार्यो को पूर्ण करने की निर्धारित की गयी तिथि जनवरी 2023 तक हर हाल में पूर्ण करें। स्टेडियम के आउटडोर और इंडोर कार्यो के निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राउंड के मध्य से पत्थर-ईंट व अनावश्यक सामग्री शीघ्रता से हटाकर ग्राउंड को साफ करें तथा ग्राउंड में वाहन का आवागमन ना हो इसके लिए बाईपास या बैकडोर से वाहनों की आउटसाइड एन्ट्री दें। जिससे ग्राउंड को किसी तरह का नुकसान ना पहुंचे। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों के लिए उपयोग की जाने वाली निर्माण सामग्री जैसे ईंट, सीमेंट, रेत, आयरन इत्यादि का भी बारीकी से अवलोकन किया। साथ ही किये जा रहे निर्माण कार्यो की गुणवत्ता को भी गहनता से जांचा। इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता ना किया जाय और निर्माण कार्यो की प्रगति भी शीघ्रता से बढायी जाय। इस दौरान जिला क्रिड़ा अधिकारी गिरीश कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि स्पोर्ट्स विस्तारीकरण के कार्य की लागत 2229.47 लाख रूपये है और को पूर्ण करने की अवधि जनवरी 2023 तक है।

Related Post