Latest News

लैंसडौन में लोहा मनवाने वाली नारी शक्तियों का सम्मान किया।


जनपद के तहसील लैंसडौन के गांधी चौक में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सूबे के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया उन्होंने आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के अपनी कुशलता का परिचय देकर लोहा मनवाने वाली नारी शक्तियों का सम्मान किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/लैंसडौन/दिनांक 08 मार्च 2020।,जनपद के तहसील लैंसडौन के गांधी चौक में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सूबे के मा0 वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के अपनी कुशलता का परिचय देकर लोहा मनवाने वाली नारी शक्तियों का सम्मान किया। जिनमें उत्तराखंड की ब्रांड एंबेसडर दिलप्रीत कौर मशरूम के क्षेत्र में क्रांति लाने वाली मशरूम गर्ल के नाम से विख्यात दिव्या रावत जागर के क्षेत्र में विशिष्ट स्थान रखने वाली श्रीमती बसंती देवी तथा परिवार के साथ-साथ राजनीतिक क्षेत्र से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दीप्ति रावत आदि महिलाओं का सम्मान किया गया। यह कार्यक्रम महिला एवं बाल कल्याण संस्थान के तत्वावधान में आयोजित किया गया। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षा अनुकृति गुसाईं रावत ने भी आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर महिलाओं द्वारा की जा रही उत्कृष्ट कार्य पर प्रकाश डाला। जबकि उन्होंने भी ग्लैमर की दुनिया में अपना परचम लहराया। वर्तमान समय में वे सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रही हैं।

Related Post