Latest News

उत्तरकाशी जनपद में भिक्षा नही शिक्षा दें की थीम पर चलाया जायेगा "ऑपरेशन मुक्ति"


उत्तराखण्ड के आदेशानुसार बच्चों द्वारा की जा रही भिक्षावृत्ति अथवा बच्चों से करायी जा रही भिक्षावृत्ति, बच्चों के साथ होने वाले अपराधों की रोकथाम एवं उन्हें शिक्षा के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रदेशभर में आगामी दिनांक 01.03.2023 से 02 माह तक "ऑपरेशन मुक्ति" अभियान चलाया जायेगा।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड के आदेशानुसार बच्चों द्वारा की जा रही भिक्षावृत्ति अथवा बच्चों से करायी जा रही भिक्षावृत्ति, बच्चों के साथ होने वाले अपराधों की रोकथाम एवं उन्हें शिक्षा के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रदेशभर में आगामी दिनांक 01.03.2023 से 02 माह तक "ऑपरेशन मुक्ति" अभियान चलाया जायेगा। जनपद में अभियान को सफल बनाने हेतु अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा-निर्देशन में आज दिनांक 25.02.2023 को पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी अनुज कुमार द्वारा पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में CWC, समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग- अभियोजन, श्रम विभाग, बाल एवं किशोर न्याय बोर्ड, चाईल्ड हेल्पलाईन के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर अभियान को सफल बनाने हेतु चर्चा-परिचर्चा के साथ ही उचित दिशा-निर्देश दिये गये।

Related Post