Latest News

टिहरी जिलाधिकारी ने निगम, जल संस्थान व स्वजल के कार्यों की समीक्षा की।


जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जिला कार्यालय सभागार में पेयजल निगम, जल संस्थान व स्वजल के कार्यों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता पेयजल निगम को निर्देश दिए की नई पेयजल पंपिंग योजनाओं को जिला योजना में अति आवश्यक होने पर ही शामिल किया जाए ताकि जिला योजना से अति आवश्यक व अनिवार्य व अधूरी पड़ी अन्य योजनाओ/कार्यों को गति प्रदान की जा सके।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

टिहरी गढ़वाल 02 जुलाई 2020, जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जिला कार्यालय सभागार में पेयजल निगम, जल संस्थान व स्वजल के कार्यों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता पेयजल निगम को निर्देश दिए की नई पेयजल पंपिंग योजनाओं को जिला योजना में अति आवश्यक होने पर ही शामिल किया जाए ताकि जिला योजना से अति आवश्यक व अनिवार्य व अधूरी पड़ी अन्य योजनाओ/कार्यों को गति प्रदान की जा सके। कहा कि पंपिंग योजनाओं को जल जीवन मिशन योजना में रखा जाए। वही जल संस्थान के अधिकारियों को धनोल्टी में निर्माणाधीन मिनी ट्यूबवेल संबंधी कार्यों को समय से प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए। इसके अलावा जल संस्थान के सभी डिवीजन में जन समस्याओं और शिकायतों के लिए स्थापित किए गए टोल फ्री नंबरों को अपडेट रखने के निर्देश दिए हैं। ताकि कोई भी व्यक्ति पेयजल से संबंधित समस्या आने पर इन नंबरों पर संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सके। बैठक में पेयजल से संबंधित सभी योजनाओं की पीपीटी के माध्यम से अधीक्षण अभियंता द्वारा जानकारी दी गई । वहीं अधिशासी अभियंता जल संस्थान द्वारा भी जनपद में संचालित सभी योजनाओं की कार्य प्रगति की जानकारी दी गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला, डीएफओ कोको रोसे, अधीक्षण अभियंता जल निगम अनुपम रतन, परियोजना निदेशक डीआरडीए भरत चंद्र भट्ट, अधिशासी अभियंता जल संस्थान सतीश नौटियाल, अधिशासी अभियंता पेयजल निगम देवप्रयाग राजीव सिंह, घनसाली नवनीत कटारिया, चंबा आलोक कुमार के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Related Post