Latest News

हल्द्वानी में उपद्रवीयो के हमले की घोर निंदा


घायल पुलिसकृमियों को पाच पाच लाख रुपए और राज्य या केंद्र सरकार का साहसिक पुरस्कार दीए जाने की माँग की साथ ही उपद्रवीयो को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाए और माहिला सिपाहियो को राइफ़ल की बजाय रिवाल्वर उपलब्ध कराई जानी चाहिए।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

आज राष्ट्रीय व्यापार मण्डल के तत्वावधान में शिवालिक नगर प्रदेश कार्यालय पर सामाजिक पंचायत आहूत की है बैठक मे हल्द्वानी में उपद्रवीयो के हमले की घोर निंदा की और घायलो पुलिस जवानो के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की साथ ही घायल पुलिसकृमियों को पाच पाच लाख रुपए और राज्य या केंद्र सरकार का साहसिक पुरस्कार दिया दीए जाने की माँग की साथ ही उपद्रवीयो को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाए और माहिल सिपाहियो को राइफ़ल की बजाय रिवाल्वर उपलब्ध कराई जानी चाहिए स्तिथि संभालने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई भी दी बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की हमारी पुलिस ने साहस के साथ सामना किया है और देवभूमि मे इस प्रकार से पुलिस पर हमला होना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटाना है ऐसे तत्त्व राज्य का माहोल ख़राब करना चाहते है इस सब को चिन्हित कर ऐसे सज़ा दी जाए की आगे कोई ऐसा कदम उठाने का सोच भी ना सके साथ ही चौधरी ने कहा की ऐसे स्थानो पर महिला पुलिसकृमियों को हथियार के साथ भेजा जाना चाहिए उन्होंने कहा की सभी घायलो को प्रोत्साहन के रूप से पाच पाच लाख रूपय दिए जाने की माँग की है चौधरी ने कहा की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी साहस के साथ पुलिस का साथ दिया और ऐसे उपद्रवियो को देखते ही गोली मारने का आदेश दे कर कड़ा संदेश दिया है और तत्काल स्तिथि को नियंत्रण कर लिया चौधरी ने कहा की आज ऐसे ताकते कुचली जानी चाहिए हो धर्म के नाम पर उग्रवाद करते है ऐसे सभी को सबक़ सिखाया जाना चाहिए चौधरी ने कहा की हमारी पुलिस हमारी आन बान शान है और उस पर हमला पूरे प्रदेश की जनता पर हमला है जब हम त्योहारो का जश्न अपने परिवारो के साथ माना रहे होते है तब पुलिस सड़को पर फ़र्ज़ निभा रही होती है पुलिस पर हमला करने वालो को बख्श नही जाना चाहिए।

Related Post