Latest News

परमार्थ निकेतन गंगा आरती ’’वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’’ से सम्मानित होने पर स्वामी चिदानन्द सरस्वती का अभिनन्दन किया


परमार्थ निकेतन गंगा आरती ’’वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’’ से सम्मानित होने तथा 30 मिनट की नॉनस्टॉप दैनिक मनमोहक व मंत्रमुग्ध करने वाली आरती के रूप में सूचीबद्ध किये जाने पर स्वामी चिदानन्द सरस्वती को शुभकामनायें और बधाईयाँ दी।

रिपोर्ट  - 

ऋषिकेश, 28 मार्च। परमार्थ निकेतन में आज अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद् के अध्यक्ष महंत रविन्द्र पुरी पधारे। उन्होंने परमार्थ निकेतन गंगा आरती ’’वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’’ से सम्मानित होने तथा 30 मिनट की नॉनस्टॉप दैनिक मनमोहक व मंत्रमुग्ध करने वाली आरती के रूप में सूचीबद्ध किये जाने पर स्वामी चिदानन्द सरस्वती को शुभकामनायें और बधाईयाँ दी। मÛ मÛ स्वामी असंगानन्द सरस्वती जी, परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी और मंहत रविन्द्र पुरी जी की दिव्य भेंटवार्ता हुई। तीनों पूज्य संतों ने आगामी प्रयागराज महाकुम्भ में आयोजित की जाने वाली विभिन्न आध्यात्मिक, सांस्कृतिक व पर्यावरणीय गतिविधियों के विषय में चर्चा की। मÛ मÛ स्वामी असंगानन्द सरस्वती जी ने कहा कि गंगा जी की आरती तो परमार्थ निकेतन आश्रम की स्थापना के समय से ही हो रही हैं परन्तु पिछले दशकों में गंगा आरती की दिव्यता के साथ उसे जो भव्यता प्रदान की वह वास्तव में गौरव का विषय है। अब तो उत्तराखंड आने वाला प्रत्येक पर्यटक एक बार परमार्थ गंगा आरती में सहभाग जरूर करना चाहता है। उन्होंने कहा कि पहले मेरे पास लोग आते थे और कहते थे की स्वामी जी परमार्थ निकेतन में एक दिन रूकने हेतु कमरे की व्यवस्था करवा दीजिये परन्तु अब लोग आते हैं; दूर-दूर से लोगों के फोन आते हैं कि महाराज जी आरती में बैठने के लिये मिल जाये इसकी व्यवस्था करवा दीजिये यह बहुत बड़ी बात है। परमार्थ गंगा आरती आस्था व व्यवस्था का अद्भुत केन्द्र है।

Related Post