Latest News

जनपद से बाहर रहने वाले मतदाताओं को निर्वाचन कार्यालय द्वारा तैयार कंट्रोल रूम एवं बीएलओ के माध्यम से संपर्क


इसी क्रम में सामान्य तौर पर जनपद से बाहर रहने वाले मतदाताओं को निर्वाचन कार्यालय द्वारा तैयार कंट्रोल रूम एवं बीएलओ के माध्यम से संपर्क कर मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग, 28 मार्च, 2024 जनपद रुद्रप्रयाग में शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारीध् जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन में लगातार अभिनव प्रयास किया जा रहे हैं। इसी क्रम में सामान्य तौर पर जनपद से बाहर रहने वाले मतदाताओं को निर्वाचन कार्यालय द्वारा तैयार कंट्रोल रूम एवं बीएलओ के माध्यम से संपर्क कर मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। नोडल कंट्रोल रूम विमल कुमार ने बताया कि समान्य तौर पर पढ़ाई, रोजगार सहित अन्य कारणों से जनपद से कई लोग बाहर रहते हैं। ऐसे मतदाताओं को मतदान के दिन 19 अप्रैल को अपने बूथों पर लाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। सभी बूथों की बूथवार समीक्षा कर बाहर रह रहे मतदाताओं की सूची तैयार की गई है। ऐसे मतदाताओं को फोन कर मतदान के दिन अपने बूथ पर आकर मतदान का प्रयोग अवश्य करने की अपील की जा रही है। वहीं कंट्रोल रूम में हेल्पलाइन नंबर 1950 पर मतदाता अपने वोटर कार्ड, मतदाता सूची में नाम सहित अन्य जानकारियां प्राप्त कर रहे हैं।

Related Post