Latest News

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने दीपक मेहरोत्रा को नया मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ नियुक्त किया


 प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने में अग्रणी आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने दीपक मेहरोत्रा को अपना मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) और चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) नियुक्त किया है।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

देहरादून - 08 अप्रैल, 2024: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने में अग्रणी आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने दीपक मेहरोत्रा को अपना मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) और चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) नियुक्त किया है। यह निर्णय एईएसएल ने ऐसे अहम मौके पर लिया है, जबकि संस्थान शैक्षणिक सेवाओं के प्रतिस्पर्धी माहौल में इनोवेशन और विस्तार करने के लिए प्रयासरत है। एईएसएल के चेयरमैन शैलेश हरिभक्ति ने दीपक की नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा, 'एईएसएल के नए नेतृत्वकर्ता के रूप में दीपक की नियुक्ति हमारे संस्थान के लिए उल्लेखनीय पल है। उनके रणनीतिक दृष्टिकोण और विशेषज्ञता से इंडस्ट्री लीडर के रूप में हमारी स्थिति को और मजबूत करने में मदद मिलेगी।' बायजूस के संस्थापक बायजू रवींद्रन ने कहा, 'हम विकास के नए चरण में कदम रख रहे हैं और ऐसे में नेतृत्वकर्ता के रूप में दीपक का स्वागत करते हुए हमें खुशी हो रही है। पियरसन इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में उनके अनुभव से आकाश को विकास के नए चरण में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।' एफएमसीजी, टेलीकॉम और एजुकेशन इंडस्ट्री में दीपक मेहरोत्रा का शानदार ट्रैक रिकॉर्ड रहा है। अब उन्हें एईएसएल का मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ नियुक्त किया गया है। एक्जीक्यूटिव भूमिकाओं में 35 साल से ज्यादा के अनुभव के साथ मेहरोत्रा अपने ज्ञान एवं अपनी विशेषज्ञता से एईएसएल के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाएंगे और एजुकेशन सेक्टर में उभरते अवसरों का लाभ लेने में सक्षम बनाएंगे। एईएसएल से जुड़ने से पहले वह आशीर्वाद पाइप्स के मैनजिंग डायरेक्टर थे। उन्होंने पियरसन इंडिया, भारती एयरटेल, कोका कोला और एशियन पेंट्स में भी काम किया है।

Related Post