Latest News

टिहरी झील विकास को लेकर स्टेक होल्डर के साथ बैठक


टिहरी झील विकास के अन्तर्गत पूर्व में की गई मास्टर प्लान की बैठक के बाद बुधवार को जिला कलेक्ट्र की वीसी कक्ष में आयोजित बैठक में कन्सलटेंट द्वारा प्रस्तुतिकरण के माध्यम से प्रथम चरण में किये जाने वाले कार्यो से अवगत कराया गया।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

टिहरी/दिनांक 24 अपै्रल, 2024, टिहरी झील विकास के अन्तर्गत पूर्व में की गई मास्टर प्लान की बैठक के बाद बुधवार को जिला कलेक्ट्र की वीसी कक्ष में आयोजित बैठक में कन्सलटेंट द्वारा प्रस्तुतिकरण के माध्यम से प्रथम चरण में किये जाने वाले कार्यो से अवगत कराया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि टिहरी झील विकास कार्य योजना के तहत जिन कार्यों के डीपीआर पूर्ण हो चुकी है, आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के बाद अनुमति मिलने पर उन्हें धरातल पर उतारा जायेगा। जिलाधिकारी ने स्टेक होल्डर्स से कहा कि किसी भी योजना के तहत कार्य लम्बी अवधि को सोचकर प्लान बनाकर किये जायें, ताकि धनराशि का पूरा उपयोग हो सके। कहा कि पर्यटन के दृष्टिगत साइट सलेक्शन अच्छा हो, ताकि रोजगार के अवसर पैदा हो सके और पर्यटक सुगमता से पहुंच सकें। टिहरी झील विकास के तहत नई टिहरी में गेट बनाने को लेकर जिलाधिकारी ने डीटीडीओ और पुनर्वास के अधिकारी को जगह चिन्ह्ति कर तत्काल अवगत कराने को कहा।

Related Post