Latest News

व्यापारियो ने कल हुई लूट की घटना के विरोध मे चन्द्राचार्य चौक पर धरना दिया


राष्ट्रीय व्यापार मण्डल के नेतृत्व मे व्यापारियो ने कल हुई लूट की घटना के विरोध मे चन्द्राचार्य चौक पर धरना दिया और उसके बाद एसपी सीटी स्वतंत्र कुमार को ज्ञापन दिया और तत्काल लूट का खुलासा और अपराधियो को गिरफ़्तार करने की माँग करी और जल्दी ही राष्ट्रीय व्यापार मण्डल एक महापंचायत करेगा जिसमे आगे की रणनीति बनाई जाएगी

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

आज राष्ट्रीय व्यापार मण्डल के नेतृत्व मे व्यापारियो ने कल हुई लूट की घटना के विरोध मे चन्द्राचार्य चौक पर धरना दिया और उसके बाद एसपी सीटी स्वतंत्र कुमार को ज्ञापन दिया और तत्काल लूट का खुलासा और अपराधियो को गिरफ़्तार करने की माँग करी और जल्दी ही राष्ट्रीय व्यापार मण्डल एक महापंचायत करेगा जिसमे आगे की रणनीति बनाई जाएगी धरने को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की ये अपराधियो के हौसले बुलन्द और व्यापारियो के मनोबल को तोड़ने वाली घटना है आज व्यापारी काफ़ी डरा हुआ है और अपनी सुरक्षा के लिए चिंतित है आज हमारा व्यापार और परिवार दोनो टूट रहे है अब ऐसे मे सरकार और पुलिस ही हमारी आख़िरी उम्मीद है हम अपने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल पर पूरा विश्वास रखते है पर अब हमको सुरक्षा की गारंटी चाहिए शहर के सब से व्यस्त चौक पर इस पर की घटना से व्यापारी ही नही आम जनमानस भी घबराया हुआ है तत्काल घटना का खुलासा होना चाहिए धरने को सम्बोधित करते हुए शहर अध्यक्ष हरविन्दर सिंह ने कहा की ये घटना आम लूट के रूप मे नहीं देखी जा सकती है ये आज तक के उत्तराखण्ड के इतिहास मे सब से बड़ी और सब से मेन चौक पर हुई है ऐसे में अपराधी जल्दी ना पकड़े गए तो अन्य अपराधीयो का भी हौसला बुलन्द हो जाएगा इस पर तो तत्काल कार्यवाही होनी चाहिए और अपराधियो को ऐसी सजा मिले की भविष्य मे कोई भी ऐसा करने से डरे अन्यथा उत्तराखण्ड जैसे शांत प्रदेश की हालत भी ख़राब हो सकती है धरने को सम्बोधित करते हुए शहर महामंत्री मृत्युंजय अग्रवाल ने कहा की हरिद्वार में आज तक राज्य बनने के बाद ऐसी घटना नही हुई है इसका तत्काल खुलासा होने से व्यापारी और जनता मे साहस बढ़ेगा अन्यथा सभी काफ़ी डरे हुए है उन्होंने कहा की राष्ट्रीय व्यापार मण्डल जल्दी ही व्यापारियों की महापंचायत बुलाएगा और आगे की रणनीति तय करेगा और हम हर व्यापारी के साथ खड़े है और किसी के साथ अन्याय नही होने देगा

ADVERTISEMENT

Related Post