07-केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपादित कराने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किए गए सामान्य प्रेक्षक विनोद शेषन एवं व्यय प्रेक्षक हेमंत हिंगोनिया ने जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
रुद्रप्रयाग 14 नवंबर, 2024 07-केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपादित कराने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किए गए सामान्य प्रेक्षक विनोद शेषन एवं व्यय प्रेक्षक हेमंत हिंगोनिया ने जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित कराने में तैनात सभी अधिकारी एवं कार्मिक आपसी समन्वय के साथ दायित्वों का निर्वहन संवेदनशीलता के साथ करें सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों, इसके लिए सभी सेक्टर अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों के मतदान केंद्रों में जो भी व्यवस्थाएं की जानी हैं उन्हें तत्परता से सुनिश्चित कर ली जाए 07-केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपादित कराने के लिए निर्वाचन कार्य को संपादित कराने के लिए तैनात किए गए जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों जिसमें सामान्य प्रेक्षक विनोद शेषन एवं व्यय प्रेक्षक हेमंत हिंगोनिया ने जिला कार्यालय सभागार में बैठक कर निर्वाचन में जो भी व्यवस्थाएं एवं तैयारियां की जानी हैं उसको निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार ही समय से पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ करने को कहा। सामान्य प्रेक्षक विनोद शेषन ने सभी सेक्टर अधिकारियों से अपेक्षा की है कि वे अपने बूथों का एक पुनः आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा ले लें तथा जो भी सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी हैं उन्हें तत्परता से करा ली जाए ताकि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की कोई समस्या न होने पाए। उन्होंने मतदान केंद्रों के लिए प्रस्थान से लेकर मतदान समाप्ति तक सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें एवं ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें तथा दूरस्थ पैदल पोलिंग बूथों पर भी सुरक्षा का उचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।