Latest News

क्षमता विकास को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्याशाला का आयोजन


नई टिहरी के निकट सभागार कक्ष में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्याशाला का आयोजन किया गया। एडीओ पंचायत चम्बा द्वारा कचरा प्रबन्धन को लेकर स्पष्ट जानकारी न दिये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए सही जानकारी रखने के निर्देश दिये गये।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

टिहरी/दिनांक 04 सितम्बर, 2024, सहायक विकास अधिकारी (पं.)/ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों के क्षमता विकास को लेकर बुधवार को विकास भवन नई टिहरी के निकट सभागार कक्ष में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्याशाला का आयोजन किया गया। एडीओ पंचायत चम्बा द्वारा कचरा प्रबन्धन को लेकर स्पष्ट जानकारी न दिये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए सही जानकारी रखने के निर्देश दिये गये। इस मौके पर पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी उपस्थितों से कहा कि ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों का कार्य सीधे जनता से जुड़ा होता है और अधिकारियों को कई बार अपने कार्यों से हटकर सामाजिक कार्य भी करने होते हैं। अधिकारी रोस्टरवाइज प्रत्येक क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करें तथा सरकारी सम्पत्ति पर असंवैधानिक रूप से किसी अन्य द्वारा कब्जा न किया गया हो, यह चैक कर लें। ग्राम पंचायतों में जो भी कार्य किये जायंे वह आमजनता के लिए उपयोगी सिद्ध हो। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में पंचायत भवनों के साथ ही होमस्टे के निर्माण कार्य पहाड़ी शैली में हों, इस हेतु अन्य लोगांे को भी प्रेरित करें। होमस्टे पहाड़ी शैली में होंगे, पहाड़ी वेशभूषा में आवाभगत होगी और पहाड़ी खाना परोसा जायेगा तो पर्यटक आर्कषित होगा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को उनके द्वारा किये जाने वाले महत्वपूर्ण बिन्दुओं से अवगत कराते हुए उनके कार्य/दायित्वों, ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी), पंचायत भवन, मिनी सचिवालय, वेस्ट मैनेजमेंट, क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यों को लेकर जानकारी ली। कचरा प्रबन्धन को गंभीरता से लेते हुए वाट्स एप ग्रुप बनाकर पंचायत सेक्रेटरी एवं प्रधानों से सम्पर्क कर कूड़ा निस्तारण वाहन का रोस्टर साझा करने तथा गांवों को स्वच्छ रखने को कहा गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों से उनके कार्यों को लेकर सवाल जवाब किया तथा उनकी समस्याओं को सुना।

ADVERTISEMENT

Related Post