Latest News

जनपद प्रभारी सचिव ने ली पौड़ी जनपद के विकास कार्यो की समीक्षा बैठक


जनपद के प्रभारी सचिव व वित्त, निर्वाचन, सहकारिता सचिव ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के विकास कार्यो की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होने विभागीय अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ विकास कार्यो को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों की जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी गढ़वाल, 05 सितम्बर 2024, जनपद के प्रभारी सचिव व वित्त, निर्वाचन, सहकारिता सचिव ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के विकास कार्यो की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होने विभागीय अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ विकास कार्यो को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों की जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली। बैठक में सचिव ने आवारा पशुधन पर पूर्ण लगाम लगाने के निर्देश दिए तथा संबंधित पशुधारक पर नियमानुसार जुर्माने की व्यवस्था करने तथा पशुधन को गौशालाओं में स्थानांतरित करने को कहा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को आयुष्मान कार्ड और आभा आईडी की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने फिश प्रोडक्शन को क्लस्टर बेस इम्प्लिमेंट करते हुए लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के दिए निर्देश। उन्होंने सरकार की स्वरोजगार परक योजनाओं को बेहतर तरीके से क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। सचिव ने जनपद में विभिन्न विभागों के निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते हुए तेजी से कार्यो को पूरा करने के निर्देश दिए। सचिव ने जल जीवन मिशन योजना के कार्यो में बेहतर गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़कों के निर्माण कार्यो में तेजी लाने के लिए विभिन्न विभागों के मध्य बेहतर सामन्जस्य स्थापित करने तथा राजस्व विभाग और वन विभाग भूमि स्थानान्तरण के प्रकरणों का तेजी से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने शासन स्तर पर प्रस्तुत किये जाने वाले प्रकरणों की फीडबैक ली तथा विभागीय स्तर पर किसी भी तरह की समस्या साझा करने को कहा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पी.एम. आवास योजना में शहरों और ग्रामीण दोनों स्थानों पर योग्य लाभार्थियों का चयन करते हुए योजना का लाभ देने के निर्देश दिए। उन्होंने अमृत सरोवरों की गुणवत्ता बेहतर करने तथा कुछ अमृत सरोवर मत्स्य विभाग को मत्स्य पालन योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु स्थानांतरण करने को कहा।

ADVERTISEMENT

Related Post