गुरु से दीक्षित शिष्य स्वयं के जीवन तथा समाज की मूलभूत व्यवस्थाओं मे सुधार करके सामान्य जीवन को सक्षम एवं जागृत कर सकता है। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग द्वारा प्रशिक्षु छात्रों ने अपने गुरु के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया।
रिपोर्ट - आल न्यूज़ भारत
शिष्य के जीवन एवं कार्यशैली मे बदलाव का पर्याय गुरु ही है। गुरु से दीक्षित शिष्य स्वयं के जीवन तथा समाज की मूलभूत व्यवस्थाओं मे सुधार करके सामान्य जीवन को सक्षम एवं जागृत कर सकता है। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग द्वारा प्रशिक्षु छात्रों ने अपने गुरु के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया। दयानंद स्टेडियम प्रांगण के सभागार मे एम0पी0एड0, बी0पी0एड0 तथा बी0पी0ई0एस0 प्रशिक्षु छात्रों ने 5 सितम्बर 2024 को सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन वृत्त के संस्मरणों को साझा किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विभागीय प्रभारी डॉ0 अजय मलिक ने छात्रों को जीवन मे कामयाबी के गुर दिये। एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 शिवकुमार चौहान ने शिष्य को संधर्ष एवं समर्पण से अपनी मंजिल प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। छात्रों ने शिक्षकों के लिए सुई धागा दौड, म्यूजिकल चेयर तथा गुब्बारे ब्रेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमे डॉ0 अजय मलिक, डॉ0 शिवकुमार चौहान, डॉ0 कपिल मिश्रा, डॉ0 अनुज कुमार, डॉ0 प्रणवीर सिंह, सुनील कुमार, दुष्यंत राणा ने भाग लिया। गुरुजनों के सम्मान मे छात्रों ने गीत, कविताएं, शायरी एवं काव्य रचनाओं का प्रस्तुतीकरण किया। कार्यक्रम का संचालन रोहित कुमार, प्रियरंजन, नीलेश जोशी, सूरज कुमार, रविशंकर आदि छात्रों द्वारा किया गया। छात्रों ने गुरुजनों को सम्मान चिन्ह भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर एम0पी0एड0, बी0पी0एड0 तथा बी0पी0ई0एस0 प्रशिक्षु छात्र, अश्वनी कुमार, राजेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, कुलदीप आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रोहित एवं प्रियरंजन द्वारा किया गया। शिक्षकों संग छात्रो ने केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।