Latest News

क्षेत्रवासियों की भावनाओं के अनुरूप होगा पिलर के नीचे निर्माण कार्य : मदन कौशिक


श्री शिव शक्ति व्यापार मण्डल, हरिद्वार के पदाधिकारियों ने भाजपा नेता अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व में नगर विधायक को ज्ञापन सौंपकर की पिलर के नीचे निर्माण कार्य नहीं करवाने की मांग|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार, 09 नवम्बर। श्री शिव शक्ति व्यापार मण्डल, भूपतवाला, हरिद्वार व क्षेत्रवासियों ने भाजपा नेता अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व में नगर विधायक मदन कौशिक को ज्ञापन सौंपकर पुराना आरटीओ भूपतवाला स्थित फ्लाई ओवर के नीचे पिलर सं. 5 से 9 तक निर्माण कार्य नहीं करवाने की मांग की। इस अवसर पर भाजपा नेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि एचआरडीए द्वारा पावन धाम तिराहे से शांतिकुंज तक फ्लाई ओवर के नीचे सौन्दर्यकरण का कार्य कराया जा रहा है जिसमें ओपन जिम, बैंडमिंटन कोर्ट, पार्किंग व पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है जो अत्यन्त सराहनीय है। इस निर्माण कार्य में जल निकासी व्यवस्था की अनदेखी हो रही है। पुराना आरटीओ स्थित फ्लाई ओवर पिलर सं. 5 से 9 तक (शिवानन्द आश्रम से लेकर बालाजी धाम तक) मोतीचूर व जंगल से आने वाले जल निकासी का मार्ग है, यह स्थान वर्षाकाल में वाटर कॉरीडोर के रूप में प्रयोग में आता है। अतः इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार का निर्माण जल भराव की समस्या उत्पन्न कर सकता है। विदित शर्मा व विपिन शर्मा ने कहा कि जल भराव की समस्या से निजात दिलाने हेतु ही क्षेत्रवासियों की मांग पर तत्कालीन शहरी मंत्री व वर्तमान विधायक मदन कौशिक के प्रयासों से ही उक्त हाईवे फ्लाई ओवर द्वारा निर्मित हुआ। अब फ्लाई ओवर के नीचे बाउण्ड्री वॉल कर पार्किंग व अन्य निर्माण से वर्षाकाल में मोतीचूर के जंगलों से आने वाले जल की निकासी बाधित होगी। व्यापारी नेता अमर पाल, अभिषेक गोस्वामी, विजय पाल ने विधायक मदन कौशिक से मांग करते हुए कहा कि सभी व्यापारी सौन्दर्यकरण के पक्षधर है, इस निर्माण में वाटर कॉरीडोर के क्षेत्र को छोड़कर ही निर्माण किया जाये।

ADVERTISEMENT

Related Post