Latest News

रुद्रप्रयाग में आपराधिक मामलों की समीक्षा बैठक लेते हुए जिलाधिकारी वंदना सिंह ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


जिला कार्यालय कक्ष में आयोजित राजस्व एवं नियमित क्षेत्र के आपराधिक मामलों की समीक्षा बैठक लेते हुए जिलाधिकारी वंदना सिंह ने समस्त उपजिलाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 06 अगस्त 2020,जिला कार्यालय कक्ष में आयोजित राजस्व एवं नियमित क्षेत्र के आपराधिक मामलों की समीक्षा बैठक लेते हुए जिलाधिकारी वंदना सिंह ने समस्त उपजिलाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने भूमि को गैर व्यवसाय करने हेतु (143) वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिये साथ ही आॅनलाइन आवेदन करने की बात कही। तहसील में उपजिलाधिकारी के स्तर से होने वाली निरीक्षणध् जांच रिपोर्ट में निरीक्षणध् जांच का आधार अर्थात जांच आदेशों के तहत, औचक निरीक्षण या शिकायत के आधार पर की जा रही है का स्पष्ट उल्लेख करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उपजिलाधिकारियों को पटवारी की रिपोर्ट को अग्रसारित करते समय रिपोर्ट के संलग्नकों की प्रॉपर जांच कर अग्रसारितकरने, रिपोर्ट को क्रॉस चेक करने के निर्देश दिए। कहा कि रिपोर्ट किसी भी कीमत में विरोधाभासी नही होनी चाहिए। पटल सहायकों को नोटशीट प्रॉपर बनाने निर्देश दिए। राजस्व विभाग में अधिकारियों की कमी को देखते हुए तहसीलदार जखोली व ऊखीमठ को क्रमशः तहसील रुद्रप्रयाग व वसुकेदार में सप्ताह में दो दिन अनिवार्य रूप से बैठने के निर्देश दिए। वसूली के सम्बंध में बैंको से रिकवरी सर्टिफिकेट का मिलान करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपरजिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा, उपजिलाधिकारी सदर वृजेश तिवारी, जखोली एन एस नगन्याल, ऊखीमठ वरुण अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Related Post