Latest News

लखनऊ 174 दिन बाद पटरी पर लौटी शताब्दी, यात्री बोले थैंक्स रेलवे, मिली राहत


कोरोन कॉल में ट्रेनों का संचालन न के बराबर होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।लखनऊ से लखनऊ मेल व गोमती एक्सप्रेस थी, नियमित रूप से यह ट्रेनें फुल होकर चल रही थी।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

कोरोन कॉल में ट्रेनों का संचालन न के बराबर होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।लखनऊ से लखनऊ मेल व गोमती एक्सप्रेस थी, नियमित रूप से यह ट्रेनें फुल होकर चल रही थी।शनिवार को जब 174 दिन आठ जोड़ी ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ तो यात्रियों के चेहरे पर खुशी साफ दिखी। नई दिल्ली से लखनऊ पहुंचे यात्रियों ने रेल प्रशासन को बेहतर सेवाओं के लिए थैक्स रेलवे कहा।यात्रियों को उम्मीद नहीं थी कि रेलवे स्टेशनों पर इतनी भीड़ को नियंत्रित कर पाएगा।हर यात्री को सैनिटाइज, थर्मल स्कैनिंग व शारीरिक दूरी का पालन कराया गया।सफर के दौरान यात्रियों ने भी पूरी एहतियात बरती।वीआईपी ट्रेन में शामिल शताब्दी एक्सप्रेस जब 174 दिन बाद पटरी पर वापस लौटी तो यात्रियों के चेहरे खिले थे,लखनऊ जंक्शन के प्लेटफार्म पर मीडिया वालों के कैमरे देख कहने लगे कि रेलवे ने देर से सही, लेकिन ट्रेनों का संचालन शुरू करके बेहतर कदम उठाया है।वहीं लखनऊ से दिल्ली जाने वाली यात्रियों की संख्या कम रही।ट्रेन में करीब 600 सीटें खाली थी।नई दिल्ली से लखनऊ आने वाली शताब्दी में भी कम पैसेंजर रहे।

Related Post