Latest News

नमामि गंगे योजना के ठेकेदार ने किया नाला जर्जर, सोचिए कौन हैं इस लापरवाही का जिम्मेदार


हर की पैड़ी क्षेत्र में नमामि गंगे योजना में 32 करोड़ की लागत से सुंदरीकरण कार्य किया जा रहा है। कार्य यहां चल रहा है और कार्य कराने वाले विभाग के अधिकारी देहरादून में बैठे हैं।

रिपोर्ट  - à¤°à¤¤à¤¨à¤®à¤£à¥€ डोभाल

हर की पैड़ी क्षेत्र में नमामि गंगे योजना में 32 करोड़ की लागत से सुंदरीकरण कार्य किया जा रहा है। कार्य यहां चल रहा है और कार्य कराने वाले विभाग के अधिकारी देहरादून में बैठे हैं। योजना का मुख्य ठेकेदार बरेली में है। उसने मेरठ वाले को दे रखा है और मेरठ वाले ने लोकल राजनीति के रसूखदारों को पेटा पर पेटी कांटेक्ट पर दे रखा है। सोचने की बात यह है कि सुबह 6 बजे हर की पैड़ी नाई सोता घाट के नाले के लेंटर सहित एक सांड नाले में गिर गया।एक फोटोग्राफर की बाइक भी गिरी। समय से मेलाधिकारी दीपक रावत, जिलाधिकारी सी. रविशंकर, अपर मेलाधिकारी एल एन मिश्रा, अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत कुंभ मेला आदि को फोटो तथा वीडियो भेजकर सूचना दी गई। इसके बावजूद 11:45 बजे तक किसी ने सुध नहीं ली। पुलिस ने बैरिकेटिंग कर रास्ता बंद कर दिया है। सोचिए अगर कुंभ हो रहा होता तो कितनी बड़ी दुर्घटना होती। सुरक्षा की क्या व्यवस्था है। आधुनिक तकनीक की बड़ी बड़ी बातें हो रही हैं और काम जुगाड़ से उन लोगों से कराया जा रहा है जिन्हें कुछ पता नहीं है। एक तरह अच्छा ही हुआ, नाले का लेंटर पुराना था जो गिर गया।अब नया तो बन जाएगा।

Related Post