Latest News

दीपोत्सव के नजदीक आते ही कुंभकारों के चाक की गति तेज


दिवाली पर जगमगाएंगे मिट्टी के डिजाइनर दीये, कुंभकारों के चाक की गति हुई तेज|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

दीपोत्सव के नजदीक आते ही कुंभकारों के चाक की गति तेज हो गई है। वह सादा और डिजाइनर दीये बना रहे हैं। उनका कहना है कि सात महीने से धार्मिक और वैवाहिक आयोजन नहीं होने के कारण चाक थम गया था, लेकिन नवरात्र से उम्मीद जागी है। दिवाली के लिए काफी स्टॉक भी कर लिया है।करवाचौथ के लिए करवे और अहोई अष्टमी के लिए मटकी बनाने का काम तेज गति से चल रहा है।संतोष कुमार ने बताया कि कुम्हारों के सामने लॉकडाउन के बाद भी रोजी रोटी का संकट बना हुआ था, क्योंकि कोरोना संक्रमण के कारण वैवाहिक समारोहों में गिनती के लोग शिरकत कर रहे हैं।धार्मिक आयोजनों पर सात माह से रोक लगी हुई है। ऐसे में मिट्टी के बर्तन, दीये, कुल्हड़ बिक ही नहीं पा रहे थे। अब दीपोत्सव से बहुत उम्मीदें हैं। इसके बाद सहालग भी शुरू हो रहे हैं।इस बार ज्यादा बिकेंगे दीये दिनेश कुमार ने बताया कि पहले तो नवरात्र से ही दीयों के ऑर्डर शुरू हो जाते थे, उम्मीद है कि इस बार पिछले साल की तुलना में ज्यादा लोग मिट्टी के दीयों से घरों को रोशन करेंगे।इस बार सादा दीप के अलावा डिजाइनर दीये भी तैयार कर रहे हैं। लॉकडाउन से ही रोजगार ठप था, अब उम्मीद जागी है कि त्योहारों पर कुछ कमाई हो जाएगी।

Related Post