Latest News

कोरोना महामारी से जूझ रहे भारत के लिए अक्टूबर का महीना सुकून देने वाला रहा।


अक्टूबर में कोरोना महामारी से मिली बड़ी राहत, पिछले तीन दिनों से 6 लाख से नीचे बने हुए हैं सक्रिय मरीज

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

कोरोना महामारी से जूझ रहे भारत के लिए अक्टूबर का महीना सुकून देने वाला रहा। सितंबर के मुकाबले अक्टूबर में नए मामलों और मरने वालों की संख्या 30 फीसद कम रही। जबकि, इस दौरान महामारी को मात देने वालों की संख्या 30 फीसद बढ़ गई। सक्रिय मामलों में गिरावट रुख बना हुआ है। पिछले तीन दिनों से सक्रिय मामले छह लाख से नीचे बने हुए हैं। मरीजों के महामारी से उबरने की दर बढ़कर 91.54 फीसद हो गई है और मृत्युदर गिरकर 1.49 फीसद रह गई है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से रविवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर में कुल 18,71,498 नए मामले सामने आए, जबकि सितंबर में कुल 26,21,418 नए मामले सामने आए थे। अब तक सामने आए कुल संक्रमितों की तुलना में अक्टूबर में 22.87 फीसद मामले मिले। पिछले महीने 23,433 लोगों की मौत भी हुई, जो सितंबर के मुकाबले 30 फीसद कम है। वहीं, इस दौरान 22 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए।

Related Post