Latest News

वैज्ञानिकों ने कागज से बना एक उपकरण बनाया है जो मोबाइल और ईयरफोन को करेगा चार्ज


वैज्ञानिक ने कागज से बना एक उपकरण बनाया है जो मोबाइल और ईयर फोन को कहीं भी चार्ज कर देगा। आपको केवल एक कागज के उपकरण को अपनी उंगलियों की मदद से कुछ देर के लिए दवाना होगा।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

वैज्ञानिक ने कागज से बना एक उपकरण बनाया है जो मोबाइल और ईयर फोन को कहीं भी चार्ज कर देगा। आपको केवल एक कागज के उपकरण को अपनी उंगलियों की मदद से कुछ देर के लिए दवाना होगा। वैज्ञानिकों के अनुसार, इसे दबाने से उर्जा उत्पन्न होगी।जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के इंजीनियर झांग लीन वांग और उनकी टीम ने सैंडपेपर को लेजर से चौकोर खातों में काटा इसके बाद इसमें सोने अथवा अन्य कंडक्टिव मेटेरियल की पतली कटिंग की गई।इससे अब आप इस कागज को दबाएंगे तो इससे एक उर्जा उत्पन्न होती है।इसे कुछ मिनटों तक दबाने के बाद एक वोल्ट तक ऊर्जा पैदा होती है।वैज्ञानिक इसे ट्राइबोइलेक्ट्रिक इफेक्ट कहते हैं। जब दो सत्रों के बीच इलेक्ट्रॉन वितरण करते हैं तो एक उर्जा उत्पन्न होती है, जिसे हम महसूस करते हैं। वॉन्ग के अनुसार, यह ट्राइबोइलेक्ट्रिक जेनरेटर पॉलीमर कपड़ों, टच स्क्रीन या कोल्ड ड्रिंकस की बोतलों में इस्तेमाल हो सकता है। वैज्ञानिकों की मानें तो भविष्य में लोग ऐसे ही उपकरणों को अपने साथ लेकर चला करेंगे, जिससे उनके ज्यादा उपयोग होने वाले डिवाइसों में बैटरी खत्म होने की समस्या से निजात मिलेगी।

Related Post